
जिनका किसान भरपूर फायदा उठा रहे है और भविष्य में भी प्रदेश सरकार की ओर सेकिसान हितेषी योजनाएं चलाई जाएंगी घरौंडा : प्रवीण कौशिक
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश
सरकार की ओर से किसानों के हित में बहुत-सी योजनाएं चलाई हुई है। जिनका
किसान भरपूर फायदा उठा रहे है और भविष्य में भी प्रदेश सरकार की ओर से
किसान हितेषी योजनाएं चलाई जाएंगी।
जिलाध्यक्ष सतीश राणा सोमवार को रेलवे रोड स्थित नगरखेड़ा में राजपूत
समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 16 सित बर को नई अनाज मंडी घरौंडा
में होने वाली किसान रैली के लिए न्यौता देने के लिए पहुंचें थे। यहां
पहुंचनें पर समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक बहुत ही
लाभकारी योजना है। लेकिन जागरूकता के अभाव में किसान इसका लाभ नही उठा
पाते है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव में
घर-घर जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं
के बारे में विस्तृत जानकारी दें और उसे फायदों के बारे में भी बताएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य
कर रही है और किसानों पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश में इतने ज्यादा
विकास कार्य हुए है, जो पिछली सरकारों में भी नही हुए थे। उन्होंने कहा
कि कांग्रेस व भ्रष्टाचार मुक्त भारत का जो सपना प्रधानमंत्री मोदी जी ने
देखा था, वह सच होता जा रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे
16 सित बर की किसान रैली में ज्यादा से ज्यादा सं या में पहुंचें। इस
मौके पर सुखबीर न बरदार, चरण सिंह राणा, पप्पू न बरदार, यशपाल, भंवर
राणा, बबलू राणा सहित भारी सं या में समाज के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment