10000

Wednesday, 16 August 2017

उन वीरों का धन्यवाद करते रहना चाहिए जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज न्योैछावर कर दिया:कविन्द्र


भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत

जनमाष्टमी व स्वन्त्रता दिवस के अवसर
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत

जनमाष्टमी व स्वन्त्रता दिवस के अवसर पर स्वन्त्रता उत्सव व जन्माष्टमी
 
महोत्सव का आयोजन किया जिसमें एडवोकेट कविन्द्र राणा अध्यक्ष निगरानी
समिति भाजपा घरौंडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  
कविन्दर राणा
ने शाखा सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं प्रत्येक शाखा सदस्य
का धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस गौरवमयी कार्यक्रम का हिस्सा बनने का
मौका दिया उन्होंने शाखा अधिकारियो से आव्हान किया कि ऐसे कार्यक्रम बढ़
चढ़ का करे जिससे समाज मे राष्ट्र के प्रति दृढ़ आस्था व प्रेम पैदा हो
देश भक्ति सर्वोपरि है ओर हमें हर दम उन वीरो का धन्यवाद करते रहना चाहिए
जिन्होंने हमारे कल के लिए अपना आज न्योैछावर कर दिया।

 मंच संचालन प्रकल्प प्रमुख व पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गोयल ने करते हुए
बहुत सुंदर कविता , मन  समर्पित तन समर्पित ओर सारा जीवन समर्पित  चाहता
हूँ मातृभूमि  तुझको अभी कुछ ओर भी दूँ, पढ़ी  । संस्कृति पक्ष प्रमुख
कपिल गुप्ता ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए शहरवासियों को
जन्माष्ठमी व स्वन्त्रता दिवस की शुभकामनाये दी  कार्यक्रम मे मशहूर गायक
कृष्ण सँवारा व सूफी सूर्यकांत ने अपने मनमोहक व उम्दा अन्दाज में
देशभक्ति से ओत प्रोत गीत गा कर बेहतरीन समाँ बांध दिया बच्चों द्वारा
देश भक्ति गीतों पर डांस व सुंदर कविताओ ने उपस्थित दर्शकों को देश भक्ति
में सराबोर कर दिया
शाखा ने कार्यक्रमों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुये जीटी रोड पर आईसीआईसीआई
बैंक के सामने वृक्षरोपण किया जिसमें शाखा द्वारा 15 वृक्षों का रोपण
कराया गया इसके प्रकल्प प्रमुख अरुण अग्रवाल रहे संस्कृति पक्ष प्रमुख
कपिल गुप्ता ने आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज
सेवा ही परिषद का मुख्य केंद्र बिंदु है हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं हम
समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे जो समाज नई दिशा व नई जागृति दे 
इस
अवसर पर सचिव राहुल गर्ग , संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ,प्रैस सचिव
संजय सचदेवा सह सचिव कपिल धीमान आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...