10000

Sunday, 13 August 2017

मून स्टार पब्लिक स्कुल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा में स्थित मून स्टार पब्लिक स्कुल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस
व जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरूवात स्कुल
डायरेक्टर सोमपाल राणा और प्रिसंीपल दिनेश शर्मा ने शहीदों की प्रतिमा के
सामने ज्योंति प्रज्वलित करकेे की कार्यक्रम के दौरान स्कुल के बच्चों ने
स्वतंत्रता सेनानी बनकर भाग लिया और लाला लाजपत राय नामक एक नाटक का मंचन
किया। छोटे.2 लगभग 30 बच्चों ने राधा.कृष्णए सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत
सिंह व अन्य स्वत्रंता सैनानी बन कर फैंसी डै्रस में हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के दौरान  देश भक्ति नृत्य से मंच के द्ववारा देश भक्ति भावना
को उजागर किया गया । कार्यक्रम में पवन धीमान द्वारा भगत सिंह पर तैयार
किया नाटक बच्चो ने प्रस्तुत किया । देश भक्ति गीत से समा बाधंते हुए
छात्रों ने देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान स्कुल
के आध्यापकों ने भक्त सिहं,सुखदेव व राजगुरू की जीवनी पर प्रकाश डाला और
आज के युवा बच्चों को उनकी जीवनी से प्ररेणा प्राप्त कर अपनी जीवन शैली
में अपनानें का आहवाहान किया ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...