10000

Wednesday, 16 August 2017

बरसत गांव के ग्रामीणों और बिजली निगम के बीच पनपे विवाद ने तूल पकड़ा




घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बिजली छापो को लेकर बरसत गांव के ग्रामीणों और बिजली निगम के बीच पनपे
विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बिजली निगम की शिकायत पर पुलिस ने गांव के दो
सौ से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज किये जाने से भडक़े लोगों ने बरसत बंद करते हुए
धरना प्रदर्शन किया। गुस्साएं लोगों ने सभी रास्तों पर अवरोध लगाकर जाम
कर दिया, जिससे करीब एक दर्जन गांवो का स पर्क ठप्प हो गया । मौके पर
पहुचीं पुलिस टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ दर्ज
किये प्रकरण के बारे में उच्च अधिकारियो से विचार किया जायेगा।
          ग्रामीण इलाको में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली निगम
की छापेमारी की मुहीम ग्रामीणों को रास नहीं आ रही। बीते रविवार बिजली
निगम की टीम क्षेत्र के गाँव बरसत में बिजली चोरी पकडऩे गई थी। इस दौरान
ग्रामीणों और बिजली कर्मियों के बीच हुई झड़प में भडक़े ग्रामीणों ने निगम
की दो गाडिय़ों को निशाना बनाते हुए कर्मचारियों पर हमला बोल दिया था।
एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो से अधिक ग्रामीणों
के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है । पुलिस द्वारा
ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये जाने से गुस्साए बरसत गाँव के
ग्रामीणों ने बुधवार को पूर्णबंद किया । सैकड़ो की सं या में ग्रामीणों
ने बरसत चोक पर एकत्रित होकर बिजली निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया ।
ग्रामीणों ने सभी एंट्री व एग्जिट के रास्ते को अवरोध लगाकर बंद कर दिए।
धरने पर डटे प्रदर्शनकारियो ने बिजली निगम और प्रशासन के खिलाफ जोरदार
नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ दर्ज मुकद्दमे वापिस लेने की मांग की ।
देर रात में छापेमारी क्यों-
बिजली निगम के खिलाफ धरने पर डटे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की छापो की आड़
में बिजली कर्मचारी दीवारे व छते फांद कर घरो में घुसते है । जबरन घरो
में घुसने वाले कर्मचारी महिलाओं के बदसलूकी करते है । प्रदर्शन कर रही
महिलाओं ने सवाल उठाया की आखिर देर रात के समय ही छापेमारी क्यों की जाती
है । जब उनके बिजली के मीटर घरो से बाहर लगे हुए है तो बिजली वाले उनके
घरो में क्यों घुसते है । प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी दी की रात के समय
बिजली निगम की छापेमारी बर्दास्त नहीं की जाएगी । ग्रामीणों ने कहा की
यदि उन्हें चेकिंग करनी है तो गाँव के मोजिज व्यक्ति के साथ लेकर चेकिंग
करे ।

जिला पार्षद के हाथ में माईक छीन लिया

बिजली निगम के खिलाफ ग्रामीणों के धरने को कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा
राजनीतिक रंग में रगने की कोशिश की गई। धरने पर चल रही भाषणबाजी के दौरान
कांग्रेस के जिला पार्षद दीपक त्यागी ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर
निशाना लगाने की कोशिश की गई । कांग्रेसी नेता के इस प्रयास से ग्रामीण
भडक़ गए और दीपक त्यागी के खिलाफ हुटिंग शुरू कर दी। 
ग्रामीण साहब सिंह ने
कांग्रेस के जिला पार्षद के हाथ में माईक छीन लिया और उनके गाँव में
राजनीति न करने की सलाह दी । सैकड़ों ग्रामीणों के बीच हुई इस किरकिरी के
बाद दीपक त्यागी धरना स्थल से चले गए।
ग्रामीण इलाको में अस्सी प्रतिशत लाईन लोस-
बिजली चोरी पकडऩे के लिए ग्रामीण इलाको में की जा रही छापेमारी को निगम
के अधिकारी ने जायज करार दिया है । 
छापेमारी के बारे में उपमंडल के एसडीओ
आदित्य कुंडू ने कहा 
ग्रामीणों इलाको में करीब अस्सी प्रतिशत लाईन लोस
है जिससे विभाग को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है । उन्होंने कहा की लाईन
लोस कम करने के लिए निगम की टीम लगातार चेकिंग करती है । एसडीओ ने
ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताते हुए कहा की कोई बिजली कर्मचारी किसी
उपभोक्ता के घर में जबरन नहीं घुसता । कर्मचारी बिजली चोरी की फोटोग्राफी
करने के बाद पूछताछ करते है ।

हरजिन्द्र सिंह थाना प्रभारी घरौंडा

ग्रामीणों ने रात के समय की जा रही बिजली निगम की छापेमारी का विरोध
जताया है । ग्रामीणों को समझा जाम खुलवा दिया है। निगम की शिकायत पर
ग्रामीणों के विरुद दर्ज केस के बारे में उच्च अधिकारियो से विचार विमर्श
किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...