घटिया पत्थरों से बनाई जा रही सडक को लेकर लोगों ने की नारेबाजी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कोहंड चौक से अलीपुरा की तरफ जाने वाली पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही
सडक़ पर घटिया पत्थरों से बनाई जा रही है। जिसके ऊपर घटिया पत्थर लगाए जा
रहे है। घटिया पत्थर लगाने का विरोध कर रहे दुकानदारों ने पीडब्लयू
महकमें के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
अमरजीत शर्मा और डॉक्टर विनोद का कहना है कि 15-20 साल बाद यह सडक़ बन रही
है पर यहां पर लगने वाला पत्थर दूसरे दिन ही टूट रहा है दोनों किनारे
अपने आप ही उखड़ रहे हैं। दुकानदारों ने हाथों में लगने वाले पत्थर को
उठा कर आपस में टूटते हुए दिखाया। दुकानदारो का समर्थन करने घनश्याम, शेर
सिंह और सुशील का कहना है कि जिस समय से यह कार्य चल रहा है यहां पर ना
तो कोई अधिकारी आया । जब इस समबंध मे एस.डी.ओ निर्मल जैन से फोन पर बात
की गई तो वे छुट्टी पर मिले।
जेई पवन कुमार गुप्ता ने बताया --
जेई पवन कुमार गुप्ता से फोन पर हुई बातचीत मे उन्होनें बताया कि यें
कच्चे पत्थर लेबर उठा लाई थी जिसे बदलवा दिया जायेगा। यह पुछे जाने पर कि
क्या कार्य के समय विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर कार्य को नही देखता तो
वे कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे पाये। अगर आज दुकानदार इन पत्थरों को लेकर
सडक पर नही उतरते तो शायद काम इसी तरह चलता रहता। ऐसी मानना है
दुकानदारों का। लगभग 50-60 मीटर के दायरे मे ये पत्थर लग चुके थे। लगभग
पोने दो करोड का ये ठेका करनाल के एक ठेकेदार के पास है। लोगों ने इस
ठेकेदार के कार्यों की जांच की मांग की है।
इस मौके पर कोहंड गाँव के पंचायत मेंबर सदाम रावल, घनश्याम,सुरेंद्र
कुमार, विनोद मोगा, अजय जांगड़ा,विशाल सैनी व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment