घरौंडा, प्रवीण कौशिक
हैफड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने सोमवार को घरौंडा के प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पहुंच कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान विधायक सैंटर की बहनों से मिले व उनसे राखी बंधवाई। बी.के.बहन रेणु की अगुवाई में बहनों ने विधायक हरविन्द्र कल्याण की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान विधायक ने घरौंडा केन्द्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बातचीत की व कहा कि केन्द्र की बहनों के त्याग व तपस्या से पूरी मानवता को लाभ पहुंच रहा है। ऐसा कर वे मानवता की सच्ची सेवा का काम कर रही हैं। विधायक ने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौहार भाई व बहन के प्यार का त्यौहार है। इसे हमें पूरे लगाव के साथ मनाना चाहिए। विधायक ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनों के बीच आकर दिल को खुशी मिलती है। उनकी पूरी कौशिश होती है कि ऐसे अवसरों पर वे बहनों के बीच पहुंच कर उनके सुख व दुख को जान सकूं। इस दौरान रेणु बहन ने विधायक को राजस्थान के माउंट आबू मुख्यालय के दौरे का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर सुरेन्द्र जैन, शिवपुरी घरौंडा के प्रधान ईश्वर गुप्ता, मदन लाल इश्पुनियानी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment