
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज युवा बोलेगा मंच द्वारा घरौंडा में मौन व्रत धारण करके कैंडल मार्च
निकाला। यह कैंडल मार्च गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण 37 बच्चों की
जान चली जाने और संत गोपालदास जो लगभग 70 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं
उनके साथ रहने वाले गौ-भक्त दयालु गौचरण भूमि के आंदोलन में शहीद हो जाने
अध्यक्षता कर रहे युवा बोलेगा मंच के सरंक्षक मास्टर योगेंद्र शर्मा ने
कहा की 66 लाख रकम के लियर हॉस्पिटल के प्रशासन ने 36 बच्चों की जिंदगी
के साथ खिलवाड़ कर लिया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।और प्रार्थना
करते हैं कि ईश्वर बच्चों के मां-बाप को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
इसी दौरान शहरी अध्यक्ष जगपाल स्यान ने कहा कि हॉस्पिटल का प्रशासन ने
केवल एक बच्चे की कीमत सिर्फ दो लाख रुपए लगाई। हम हॉस्पिटल के प्रशासन
के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इसी मौके पर मंच के प्रदेश किसान
प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान, प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज हर्षित
जयहिन्द, शहरी उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सेठी, सेक्रेटरी प्रवीन वर्मा, प्रचार
समिति अध्यक्ष विशाल सैनी, शहरी सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप जांगड़ा,
विक्रम पाल, रितु आर्य, कोमल, काजल, विनोद, भूपेंदर, दीपक, गौरव, तरुण,
आबिध व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment