प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Tuesday, 22 August 2017
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने सांस्कृतिक पखवाड़े में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने सांस्कृतिक पखवाड़े में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एक स्कूल घरौंडा में किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल की कई छात्राओ ने उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओ द्वारा बहुत ही सुंदर मेहंदी प्रस्तुत की गई और रंगोली प्रतियोगिता में बहुत सुंदर रंगोलियां छात्राओ द्वारा बनाई गई। प्रतियोगिता के बाद शाखा द्वारा विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की पलवी और चेष्ठा प्रथम स्थान पर रही, दूसरा स्थान बारहवीं कक्षा की सिमरन, प्रियंका और कोमल ने प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा से अंजली, तान्या और सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से हिमांशी और नेहा प्रथम रही , नौवीं कक्षा की ही तमन्ना और प्रीति दूसरे स्थान पर रही और दसवीं कक्षा से नेहा और सान्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका चुघ ने अपने संबोधन में कहा इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने से छात्राओ में पढाई के साथ साथ अपनी भारतीय संस्कृति से जुडऩे का भी मौका मिलता है और वो घरौंडा शाखा की आभारी है कि उन्होंने ये सूंदर आयोजन उनके स्कूल में किया। शाखा अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने अपने सम्बोधन में स्कूल का इस सुंदर आयोजन करने पर धन्यवाद किया और विजेता बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ने स्कूल डायरेक्टर श्री उमेश चुघ का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चो को बधाई दी। इस कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख श्रीमती मीरा बंसल रही। इस कार्यक्रम में मंच संचालन शाखा महिला प्रमुख संगीता जग्गा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव राहुल गर्ग, कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता व सभी महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment