10000

Wednesday, 16 August 2017

कल्याण ने कहा कि भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण एक ऐसे सरोवर के समान है जिनसे अनेक धाराएं या नदियां निकल सकती है।

सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर
करनाल-प्रवीण कौशिक
हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण एक ऐसे सरोवर के समान है जिनसे अनेक धाराएं या नदियां निकल सकती है। 
वे मंगलवार को देर सांय घरौंडा के सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इसके उपरांत विधायक ने नलीपार, करनाल के सैक्टर-14 स्थित श्रीकृष्णा मंदिर तथा सैक्टर-13 में  भगवान जगन्नाथ प्रचार समिति द्वारा आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में भी शिरकत की और भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया। 
चेयरमैन ने कहा कि श्री कृष्ण ने बाल्य अवस्था से लेकर महाभारत के युद्ध  काल तक अनेक रूपों में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए जीवन को सही तरीके से जीने की प्रेरणा दी है। हमें भगवान श्रीकृष्ण के प्रत्येक अवतार से प्रेरणा लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। इस मौके पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी,संजय त्यागी ,रोटरी क्लब के प्रधान नरेश चुघ, सभा के प्रधान हरबंस लाल चुघ, रूप चंद टक्कर, शंकर लाल नारंग, नन्द लाल, मदन लाल, राजीव जुनेजा 
, मंडलाध्यक्ष जोगिन्द्र राणा, नलीपार के सरपंच कृष्ण, भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...