
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
मानव सेवा संघ करनाल के प्रांगण में स्वामी प्रेममुर्ति जी का आर्शीवाद
लेते हुए करनाल हल्का युवा बोलेगा मंच का गठन प्रदेश प्रभारी जे.पी.
शेखपूरा के द्वारा किया गया। जिस में हल्का करनाल के पदाधिकारियों की
नियुक्ति की गई। करनाल हल्का अध्यक्ष की जिम्मेदारी रवि भाटिया बसंत
विहार करनाल को दी गई और उप-प्रधान प्रतीक धवन को बनाया गया सचिव कुणाल
सौंपी गई
जे.पी. शेखपुरा जी ने मीडिया से टीम को रूबरू कराया और कहा युवा बोलेगा
मंच किसी सरकार या किसी अधिकारी का विरोधी नहीं है यह मंच अन्याय का
विरोध करता आया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठता रहेगा। इस अवसर पर
करनाल हल्का अध्यक्ष रवि भाटिया ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर चंडीगढ़
की बहादुर बेटी को उसकी बहादुरी के लिए सलाम किया और कहा कि इस बेटी की
तरह अगर हर बेटी अपने खिलाफ हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत
करेगी तो फिर किसी की हिम्मत नहीं की वो बेटियों पर अपनी बुरी नजर डाल
सके। सरकार से आग्रह किया कि बिना राजनीतिक दबाव के दे
श की बहादुर बेटी
श की बहादुर बेटी
को न्याय मिले ताकि जनता के मन में प्रशासन के प्रति आस्था बनी रहे।
उपप्रधान प्रतीक धवन ने कहा युवा बोलेगा मंच के साथ निस्वार्थ भावना से
जुड़ा रहूंगा और समाज की सेवा के लिए हर समय तैयार रहूंगा।
उपस्थित रहे सदस्य :
सुखबीर पोसवाल, मास्टर अजय, योगेश बेनीवाल, पारस, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष
आत्मजीत मान, हरीश ठाकुर, बादल।
No comments:
Post a Comment