जो सुविधाएँ सिग्नसमें है उपलब्ध पहले उनके लिए जाना पड़ता था
चंडीगढ़ और दिल्ली
करनाल: प्रवीण कौशिक
इसके बाद सिग्नस हस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ सुचिन बजाज व् ग्रुप डायरेक्टर डॉ महेश शर्मा ने संजीव बंसल सिग्नसहस्पताल करनाल यूनिट को एनएबीएच की सूचि में शामिल होने
पर बधाई दी। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संजीव बंसल सिग्नसहस्पताल में जिस स्तर की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं उस स्तर की सुविधाएं या तो आपको चंडीगढ़ में मिलेंगी या फिर आपको उन सुविधाओं के लिए गुडगाँव या दिल्ली जाना पड़ेगा, जहाँ पर दिया जाने वाला इलाज व अन्य सुविधाएं संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल से कम से कमचालीस फीसदी महंगी हैं जिन्हे कोई भी साधारण व्यक्ति आमतौर पर नहीं ले पाता तथा कई बार ऐसा भी हुआ है कि बड़े शहरों में स्थापित हस्पतालों मेंबेहतर इलाज की उम्मीद में वहाँ पहुँचने से पहले ही मरीज या तो अपना दम तोड़ देता है या वह और अधिक गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारेपास अनेकों ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने हमें सर्वश्रेष्ठ बनाया है क्यूंकि संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के डॉक्टरों की टीम 24 घंटे अपने मरीजों की सेवा मेंकार्यरत है।
इसके बाद संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ परवेज़ सोफी व यूनिट हेड डॉ रूपेश सक्सेना ने मुख्यातिथि के रूप मेंशिरकत करने वाले लिबर्टी शूज के निदेशक श्री शम्मी बंसल, डॉ महेश शर्मा, ग्रुप डायरेक्टर व सिग्नस ग्रुप के प्रबंधक निदेशक डॉ. बजाज को समृति चिन्हव बुके देकर उनका आभार जताया तथा कार्यक्रम में शामिल होने पर उनका धन्यवाद किया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि जिस लक्ष्य को लेकर संजीव बंसलसिग्नस हस्पताल की स्थापना की गई है उनकी टीम पूरी ईमानदारी व निष्ठा से उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वचनबद्ध हैं।
No comments:
Post a Comment