10000

Saturday, 12 August 2017

बीजेपी मण्डल की एसएस जैन स्थानक में एक बैठक का आयोजन

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बीजेपी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व संगठन को मजबूत करने के लिए शहरी बीजेपी मण्डल की एसएस जैन स्थानक में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने मु य अतिथि के रूप में शिरकत दी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों
की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए  प्रत्येक कार्यकर्ता एक जगजागरण अभियान चलाए। शनिवार को एसएस जैन स्थानक में आयोजित बैठक में पं0 दीन दयाल उपाध्याय,श्यामा मुखर्जी व भारत माता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में पूरे मंडल के पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और संगठन को मजबूत करने के लिए जागरूक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संगठन से कार्यकर्ता की पहचान होती है,इसलिए संगठन को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए तीन माह में एक बैठक बुलाई जाती है। जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे मेंविस्तार से चर्चा की जाती है और इसके साथ-साथ कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का अवसर प्रदान होता है। हलका विधायक कल्याण ने सरकार की नीतियों कीचर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी व प्रार्दशियता के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकारों ने प्रदेश के विकास व जनता के हितों से कोई सरोकार नही था। जिस कारण प्रदेश काफी पिछड गया था। बीजेपी के हाथों में सत्ता की चाबी आने के बाद प्रदेश का पिछडापन समाप्त
करने के लिए प्रदेश सरकार ने काफी जहदोजह करनी पड़ी । उन्होंने कहा कि प्रदेश मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अच्छी सोच के कारण आज प्रदेश का समूचित विकास हो रहा है। इसी के साथ हलका विधायक कल्याण ने हलके में हुए विकास कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र को भी बहुत सौगातें मिल चुकी है और आने वाले समय में हलके में हुए विकास कार्य दिखाई देने लगेंगे।

इस अवसर पर बीजेपी हलका प्रभारी यशपाल ठाकुर,प्रचारक राजेंद्र सिंह,नगरपालिका प्रधान सुभाष गुप्ता,,रविंद्र त्यागी,सुरेन्द्र जैन,रोहित भंडारी,अनिल ठकराल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...