10000

Thursday, 10 August 2017

मीटर शिफ्टिंग के विरोध मामले में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

घरौंडा : 10 अगस्त
गांव पुंडरी में जगमग योजना के तहत मीटर शिफ्टिंग के विरोध मामले में सरकारी काम काज में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
गौरतलब है कि बुधवार को शहरी बिजली निगम के एसडीओ आदित्य कुंडू के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों की एक टीम पुलिस बल के साथ गांव पुंडरी में बिजली के खंबे लगाने व मीटर शिफ्ट करने के लिए पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के तेवर देख बिजली निगम के एसडीओ व थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग थे। करीब दो घंटे तक समझाने के बाद भी जब ग्रामीण नही माने तो बिजली विभाग की टीम को बेरंग वापिस लौटना पड़ा था। शहरी बिजली निगम के एसडीओ आदित्य कुंडू की शिकायत पर पुलिस ने पुंडरी के लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि गांव पुंडरी में बिजली निगम की टीम मीटर शिफ्ट करने के लिए गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने बिजली निगम के कार्य में बाधा पहुंचाई। एसडीओ आदित्य कुंडू की शिकायत पर गांव के लगभग 200 लोगाों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...