आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार की ई-ट्रेडिंग के माध्यम से किसानों की फसल का
भुगतान उनके खातों में भेजे जाने के फैसले का विरोध किया है। जिसको लेकर
नई अनाज मंडी में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन एवं व्यापारी वर्ग की बैठक हुई।
एसोसिएशन ने मार्किट कमेटी सचिव को मार्किट बोर्ड पंचकूला के सी.ए के नाम
चेताया कि यदि फैसला वापिस नही लिया गया, तो आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल
पर चले जाएंगे।
शुक्रवार को कच्चा आढ़ती एसोसिएशन घरौंडा की एक बैठक प्रधान सुशील गर्ग
की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी में स पन्न हुई। जिसमें सरकार की
ई-ट्रेडिंग का विरोध किया गया। मंडी प्रधान सुशील गर्ग, आढ़ती महेंद्र
पाल, राजेंद्र जैन, धीरज भाटिया, दीपक शर्मा, चेतनदेव शर्मा, आनंद, संदीप
टोनी, विनोद जैन, राज सिंगला, सुभाष काजल, अजय गुप्ता, विकास जैन आदि का
कहना है कि सरकार ई-ट्रेडिंग के माध्यम से किसानों की फसल का भुगतान उनके
खातों में भिजवाना चाहती है। जो न तो संभव है और न ही व्यापारी संगठन को
मान्य नही है। उन्होंने कहा कि किसान और आढ़ती का चोली-दामन का साथ पिछले
कई वर्षो से चला आ रहा है। और आपसी लेन-देन का विश्वास व भाईचारा बना
हुआ है, क्योंकि किसान अपनी फसल लगाने, उगाने व अन्य खर्चो के लिए आढ़ती
से एडवांस लेता आ रहा है। हमारे इस किसान आढ़ती के रिश्ते को इस माध्यम
से समाप्त न करें। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना की वजह से किसानों को
दिया गया, हमारा यह पैसा अधर में लटक जाएगा। जिससे उनके परिवार सडक़ों पर
आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-ट्रेडिंग अव्यवहारिक व तर्कहीन है और आढ़ती
व किसान के हित में नही है। सरकार के इस फैसले से सारा व्यापार चौपट हो
जाएगा। जिससे गहन संकट छाना स्वभाविक है। इस कानून को तुरंत प्रभाव से
वापिस लिया जाऐ, क्योंकि यह कानून न तो व्यवहारिक है अज्ञैर न ही तर्क
संगत। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वे इस फैसले को वापिस ले। यदि
सरकार ने ई-ट्रेडिंग के फैसले को वापिस लेने में कोई आनाकानी की तो
आढ़ती अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होगें। बैठक के बाद सभी
आढ़तियों ने प्रधान सुशील गर्ग के साथ मार्किट कमेटी सचिव नरेश मान को
सी.ए. मार्किट बोर्ड पंचकूला के नाम ज्ञापन सौंपा।
मार्किट कमेटी सचिव नरेश मान ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन ने सीए पंचकूला
के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसको मार्किट बोर्ड पंचकूला कार्यालय भिजवा
दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment