निशुल्क नेत्र जांच कैम्प लगाया गया।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा द्वारा अपने सांस्कृतिक पखवाड़े के
पर शाखा द्वारा बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें खेलो का सामान व
खाने-पीने की चीजें शाखा द्वारा भेट की गई। इस अवसर पर शाखा के निवर्तमान
अध्य्क्ष धीरज भाटिया ने बच्चो को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी
जरूरी है इसलिए आज शाखा की तरफ से सब बच्चो को खेल-कूद का सामान दिया गया
है। इस अवसर पर सांस्कृतिक पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ने बच्चो व बालभवन के
अधिकारियों को शाखा द्वारा अपने संस्कृति पखवाड़े में किये जाने वाले
जनकल्याण के कार्यो के बारे में बताया तथा कार्यक्रम में पहुंचे सभी
सदस्यों व बालभवन के अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में शाखा
सदस्य सुभाष गर्ग व सुनील कुमार प्रबंधक फ़ेडरल बैंक का विशेष सहयोग रहा
इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राजीव राणा रहे
शाखा ने अपने कार्यक्रमों की श्रृंखला को जारी रखते हुए स्थानीय राजकीय
लगाया गया। इस सेमिनार में डॉ शिवानी गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने
महिलायों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान व उन्हें रोकने के उपाय
भी बताए। इस अवसर पर डॉ विनोद गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने सेमिनार में
घरौंडा के सरकारी अस्पताल में महिलायों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ के
निवारण के लिए दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में भी बताया। इस अवसर पर
मंच संचालन अनुराधा अग्रवाल द्वारा किया गया।
ं निशुल्क नेत्र जांच कैम्प लगाया गया।
इसके साथ साथ शाखा ने सरकारी स्कूल अराइपुरा में निशुल्क नेत्र जांच
कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कविता कैला
ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर डॉ कविता कैला ने स्कूल के बच्चो को आंखों
की सफाई व रख-रखाव के बारे में बताया। उन्होंने बच्चो को आंखों की उचित
देखभाल के तरीके भी बताए। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता
ने सभी को सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो के बारे
में बताया व डॉ कविता कैला व स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट किया। इस
कार्यक्रम में डॉ द्वारा लगभग 100 बच्चो की आंखों की जांच की गई। इस जांच
में 10 बच्चो की नजऱ कमज़ोर पाई गई जिन्हें शाखा द्वारा निशुल्क चश्मे भी
दिए जाएंगे। इसके अलावा बच्चो में आंखों से संभंधित बीमारिया भी पाई गई
जिनका निवारण डॉ कविता कैला द्वारा उचित परामर्श देकर किया गया। इस अवसर
पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जयपाल कश्यप ने घरौंडा शाखा का आभार प्रकट
किया।
इस अवसर पर मंच संचालन सचिव राहुल गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम
में अध्य्क्ष मोहिंदर सोनी, कोषाद्यक्ष वरुण गुप्ता, निवर्तमान अध्य्क्ष
व संस्कृति मास प्रंतीय प्रभारी धीरज भाटिया, नेत्र दान व देह दान
प्रभारी विक्रान्त राणा प्रैस सचिव संजय सचदेवा ,सह सचिव कपल धीमान ओर
महिला प्रमुख संगीता जग्गा व अन्य शाखा सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment