घरौंडा : प्रवीण कौशिक

मंगलवार की सुबह बस चालक राजपाल महिलाओं के लिए लगाई गई स्पेशल बस में गगसीना से सवारियां भरकर करनाल की तरफ जा रहा था। जैसे ही बस गांव गगसीना से तालाब के पास पहुंची तो कुछ बाइक सवार युवकों ने बाइक बस के आगे लगा दी और बस में चढऩे का प्रयास किया। जब बस चालक ने उन युवकों को मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। जिससे बाद गुस्साए बस चालक ने स्टौंडी चौंक पर बस को सडक़ के बीचो बीच खड़ी कर जाम लगा दिया।

एक घंटे तक रहा जाम-
करनाल-मुनक मार्ग पर जाम लगने से वाहनों के पहिए थम गए और सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही मुनक चौंकी प्रभारी धर्मबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और लोगों बस ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बस ड्राइवर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग था। पुलिस के युवकों पर ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद बस ड्राइवर ने बस को रास्ते से हटाया। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों व राहगीरों ने राहत की सांस ली।
- धर्मबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज, मुनक।
गांव गगसीना में बस चालक राजपाल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जिस कारण बस चालक ने गांव स्टांैडी चौंक पर बस खड़ी कर जाम लगा दिया। बस चालक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
फोटो केप्शन-करनाल-मुनक रोड पर लगाया गया जाम व फंसे वाहन
No comments:
Post a Comment