10000

Tuesday, 22 August 2017

गगसीना के पास हरियाणा रोडवेज के बस चालक के साथ मारपीट कर फरार


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
करनाल-मुनक रोड पर कुछ बाइक सवार युवक गगसीना के पास हरियाणा रोडवेज के बस चालक के साथ मारपीट कर फरार हो गए। गुस्साए बस चालक ने स्टौंडी चौंक पर सडक़ के बीचों-बीच बस खड़ी कर करनाल-मुनक मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही मुनक पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस चालक को समझाने का प्रयास किया। बस चालक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुला और लोगों ने राहत की सांस ली। 
मंगलवार की सुबह बस चालक राजपाल महिलाओं के लिए लगाई गई स्पेशल बस में गगसीना से सवारियां भरकर करनाल की तरफ जा रहा था। जैसे ही बस गांव गगसीना से तालाब के पास पहुंची तो कुछ बाइक सवार युवकों ने बाइक बस के आगे लगा दी और बस में चढऩे का प्रयास किया। जब बस चालक ने उन युवकों को मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। जिससे बाद गुस्साए बस चालक ने स्टौंडी चौंक पर बस को सडक़ के बीचो बीच खड़ी कर जाम लगा दिया। 
बस ड्राइवर राजपाल का कहना है कि मुनक-करनाल रोड पर लगाई गई बस का पहला राउंड छात्राओं के लिए होता है। जिसमें किसी भी पुरूष को बैठने की अनुमति नही है। लेकिन कुछ युवक इस दौरान जबरदस्ती बस में चढऩे की कोशिश करते है। जब युवकों को बस में चढऩे से मना किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसको काफी चोटें आई और उसकी वर्दी फट गई, साथ की चैन व घड़ी भी गुम हो गई। 
एक घंटे तक रहा जाम-
करनाल-मुनक मार्ग पर जाम लगने से वाहनों के पहिए थम गए और सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही मुनक चौंकी प्रभारी धर्मबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और लोगों बस ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बस ड्राइवर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग था। पुलिस के युवकों पर ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद बस ड्राइवर ने बस को रास्ते से हटाया। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों व राहगीरों ने राहत की सांस ली। 
- धर्मबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज, मुनक।  
गांव गगसीना में बस चालक राजपाल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जिस कारण बस चालक ने गांव स्टांैडी चौंक पर बस खड़ी कर जाम लगा दिया। बस चालक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 
फोटो केप्शन-करनाल-मुनक रोड पर लगाया गया जाम व फंसे वाहन

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...