कई माह से नपा की बैठक नहीं, विकास कार्य हो रहे बाधित
लोगों के कार्यों की फाईलें धूल मे सनी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
जब से घरौंडा नगरपालिका मे चैयरमैन ने पद संभाला है तभी से कुछ पार्षदों
मे अन्दरखाते रोष व्याप्त पाया गया है। क्योंकि ज्यादातर पार्षद भाजपा
समर्थित बताये गये हैं। ओर नियुक्त चैयरमैन चुनाव के समय बसपा सर्मिर्थत
रहे हैं। उन्हे ही चैयरमैन बनाये जाने को लेकर कुछ कथित पार्षदों मे
अन्दरखाते रोष पनपा था। चैयरमैन भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हरा कर आये
थे जिन्होने चैयरमैन की शपथ लेने के अगले ही दिन भाजपा का दामन थाम लिया
था। जिसका खामियाजा अब जनता को काम न होने के कारण भुगतना पड रहा है।
क्योंकि मिटिंंग नही होगी तो जनता के कार्यों पर मुहर नही लग सकती। ओर अब
उपचैयरमैन व पुर्व चैयरमैन द्वारा कई बार प्रधान पर भ्रष्ट्राचार फॅैलाने
के कथित आरोप लगाये जा चुके हैं। जिसकी एक बार भी जांच नही की गई।
नगरपालिका घरौंडा में नपा चेयरमैन व पार्षदों की आपसी खींचतान के चलते
पार्षदों की बैठक पिछले कई माह से होने के चलते शहर की नक्शे पास होने
प्रोपर्टी चेंज की फाइलें धूल से सनी पडी हैं। जबकी नियमानुसार हर महीने
बैठक होनी चाहिये। ताकी लोगों के रूटीन के कामों मे कोई रूकावट न आये।
इसके चलते शहर के लोग आए दिन नपा के चक्कर काट कर रहे हैं,भारी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी नही बनाई गई सब कमेटीयां:
उधर, नपा में सब कमेटी न बनाए जाने से पार्षदों में रोष है। पार्षद
प्रतिनिधि एवं पूर्व नपा चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला व नपा उपचैयरमैन कमलजीत
विर्क ने बताया कि पार्षदों का एक दल करनाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री
मनोहर लाल से मिला और सब कमेटी बनाए जाने की मांग रखी थी, इस दौरान
मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा में नपा में सब कमेटी बनाए जाने के निर्देश
जारी कर दिए गए थे, लेकिन आज तक घरौंडा में सब कमेटी नहीं बनी जिससे
पार्षदों में रोष है। सिंगला ने बताया कि सब कमेटी बनाए जाने से विकास
कार्यों में गति तेज होगी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि
सब कमेटी बनाए जाने से शहर में हो रहे विकास कार्यों पर निगाह रखी जाएगी
और अच्छी तरह से कार्य होंगे। नपा पार्षदों की आपसी खींचतान तालमेल होने
के कारण मासिक बैठक नहीं हो रही है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है।
कहते हैं पार्षद :
नपा में पांच महीने से मासिक बैठक नहीं हुई। पार्षदों की मार्च में बैठक
हुई थी, बैठक होने से शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़
रहा है। शहर में लोगों के विकास कार्यों में बाधा हो रही है। शहर में
अधिकतर नक्शे, लाइटें,सडक़ नालियां आदि विकास का नहीं हो पा रहे हैं।
वार्ड नंबर 15 के अमित जांगड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने मकान का नक्शा
पास करवाने के लिए नपा कार्यालय में दिया हुआ है। नपा कार्यालय के कई
चक्कर काट चुका हूं, जिस वजह से कार्य अधूरा पड़ा है। रमेश कश्यप ने
बताया कि चार महीने पहले नाम बदलने बारे नपा में आवेदन किया था। मासिक
बैठक होने के कारण कार्य रुका हुआ है। सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि
आपसी खींचतान मे आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिये मासिक मिटिंग बुलानी
चाहिये।
भ्रष्ट्राचार के लगते रहे हैं आरोप:
कुछ समय पहले उप चैयरमैन कंवलजीत प्रिंस व पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र
सिंगला ने पालिका परिसर मे ही पत्रकारों के समक्ष पालिका प्रधान व
अधिकारीयों पर सरे आम ठेकेदारों से कमीशन लेने के आरोप लगााये थे। इसी
कडी मे उन्होने हाल ही मे खरीदे गये बैंचों व एक नाले मे घटिया साम्रगी
प्रयोग किये जाने की शिकायत व खरीद फरोख्त मे कमीशन लेने के आरोप प्रधान
पर जडे हैं। साथ ही नगर मे कुछ ही स्थानों पर लगाये गये ब्रेकरों मे काफी
गोलमाल है क्योंकि ये ब्रेकर टुटने शुरू हो गये हैं। ओर न ही पुरे नगर मे
ब्रेकर लगाये गये।
लोगों की मांग है कि नपा मे हाल ही मे हुये कार्यों की जांच की जाये तो
तथ्य सामने आने की पुरी सम्भावना है। कि इन कार्यो मे कितना चूना सरकार
को लगाया गया है। लोगों का कहना है कि सरकार को घरोंडा नगरपालिका मे हुये
कार्यों की जांच करानी चाहिये। ताकी यहां हो रहे कार्यों मे हो रहे
भ्रष्टाचार की पोल खुल सके।
क्या कहते हैं, नपा अधिकारी
पार्षदों द्वारा नपा हाउस की बैठक होने के चलते कार्यों के बाधित होने के
आरोप की सच्चाई जानने के लिए नपा में तैनात बिल्डिंग इंस्पेक्टर संदीप
राठी का कहना है कि नपा कार्यालय में इस समय उनके पास शहर के लोगों की 24
फाइलें पड़ी हैं। वहीं लिपिक राजीव गोयल का भी कहना रहा कि उनके पास 45
फाइलें प्रॉपर्टी नाम चेंज की कार्यालय में आई हुई हैं। लेकिन जब तक हाउस
की बैठक नहींं होती, कुछ नहींं हो सकता।
कहा चेयरमैन ने:
नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता का कहना है कि सब कमेटी बनाने के लिए सरकार की
तरफ से कोई पत्र नहीं आया है, अगर सरकार की तरफ से कोई पत्र आता है तो सब
कमेटी बना दी जाएगी। नपा में मासिक बैठक बारे में उन्होंने बताया कि
पिछली बैठक में जो टेंडर पास किए गए थे पूरे नही हो सके थे इसलिए बैठक
नही की गई, अगले माह में बैठक को बुलाया जाएगा।
लोगों का कहना :
वहीं दुसरी तरफ लोगों का कहना है कि कार्य पुरे न होने के कारण जनता के
कामों को क्यों रोका जा रहा है। महीनों उनके कार्य न होने से उन्हे कितनी
परेशानीयों से गुजरना पड रहा है उसके लिये कौन जिम्मेवार है?
No comments:
Post a Comment