घरौंडा: प्रवीण कौशिक
मुख्यातिथि पन्नू ने कार्य की सराहना करते हुये कहा कि संस्था गरीब बच्चों के लिये शिक्षा के इलावा सांस्कृतिक व खेलों मे बच्चों को तैयार कर रही है। ताकी भविष्य मे ये कार्य उनके काम आ सके। व बच्चों व निफा की टीम का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र नरवाल ने भी अपने विचारों से अवगत कराते हुये कहा कि घरौंडा की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। ओर पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया को मद्देनजर रखते हुये बच्च्चों को पढने के लिये प्रेरित किया। इस मोके पर घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक भी मोजूद रहे। घरौंडा ईकाई के पुर्व प्रधान भावुक चुघ ने नवनियुक्त प्रधान पंकज शर्मा का कार्य भार सोंपा। व नई कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मुख्यातिथि पन्नू ने सभी का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ साथ नई टीम का बधाई दी। इस मौके पर केयर कक्षा की अध्यापिका सुमन देवी,जिला सलाहकार कुलदीप प्योंत, शुभम गुप्ता, सुमित जांगडा, कमलकांत धीमान, आशीष,अभिमन्यू, सुधांशु, कपिल, मांशु, अभिषेक, तन्नू, मोनिका, सोनिया, पुजा, राहुल, अंकित, अंकुर,अजय,सौरभ,दीपक,वैभव,आदि मोजूद रहे। ,
स्वतंत्रता दिवस आज हल्के मे धुमधाम से मनाया गया। निफा ने गरीब बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया । व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रितपाल पन्नू ने ध्वजारोहन की रस्म अदा की। इस मौके पर गरीब बच्चों के टेलैंट को देखते हुये प्रोत्साहित कर उन्हे ईनाम दिये गये। निफा पिछले तीन वर्षों से गरीब बच्चों का स्लम एरिया मे शिक्षित करने का कार्य कर रही है।

No comments:
Post a Comment