घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव फूसगढ़ में महिलाओं ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर गली में शराब
बेचे जाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग
यहां पर सरेआम शराब बेचते हैं। वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन
समाधान किया जाए। बुधवार को युवा बोलेगा मंच की टीम गांव फूसगढ़ पहुंची,
जहां महिलाएं संतोष, संतरा, बाला ने कहा कि यहां खुलेआम घरों में शराब
बेची जाती है और शराब पीकर यह पुरुष खुलेआम रात के 12 बजे तक हुहल्ला
करते रहते हैं। अर्धनग्न होकर गलियों में ही पेशाब करते हैं, साथ में
खड़े बच्चे भी स्वर से स्वर मिला रहे थे। इतना कहने के बाद वह सभी
महिलाएं शराब बेचने वाले ठिकानों पर युवा बोलेगा मंच की टीम को ले गई।
वहां पर मौजूद सुरेंद्र, राजू कश्यप ने कहा कि हम थक चुके हैं इन लोगों
की शिकायतें करते-करते। करनाल एस.पी, सदर थाने में शिकायत कर चुके है
लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। आखिरकार युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष
एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने ऐलान किया कि इस समस्या के समाधान के लिए धरना
जयहिन्द, सलाहकार पारस अरोड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित, तरावड़ी
अध्यक्ष साहिल गिरधर, उपाध्यक्ष सनी, करनाल अध्यक्ष रवि भाटिया, करनाल
मीडिया प्रभारी करण गिरधर, सोशल मीडिया अनुशासन समिति अध्यक्ष विक्रम
पाल, प्रचार समिति अध्यक्ष विशाल, विनोद, मनी, रोहित व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment