10000

Monday, 21 August 2017

नगरपालिका अधिकारियों ने पार्षदों की बैठक ली


घरौंडा : प्रवीण कौशिक

डेरा सच्चा सोदा साध्वी के यौन शोषण के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत
फैसले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके चलते नगरपालिका
अधिकारियों ने पार्षदों की बैठक ली और अपने-अपने वार्डो में शांति व
कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने वार्ड सभी
पार्षदों की बैठक ली। नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि साध्वी यौन
शोषण मामले में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। एसडीएम वर्षा खंगवाल
ने स्पष्ट निर्देश जारी किए है कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो में शांति
व्यवस्था बनाने के लिए कार्य करें। साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई की
विशेष अदालत 25 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय
घटना न हो। इसके लिए सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो शांति व्यवस्था बनाने
के लिए कार्य करें और किसी भी व्यक्ति की संदेहात्मक गतिविधि की जानकारी
तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
इस मौके पर नपा प्रधान सुभाष गुप्ता, एमई अक्षय कुमार, पार्षद जयभगवान,
अमरिक सिंह, लखविंद्र, ओंकार शर्मा, सुरेंद्र सिंगला, जयनारायण, रामसिंह,
कुलदीप राणा सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...