घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव बरसत में बिजली चोरी पकडऩे गई टीम के साथ मारपीट के विरोध में बिजली
कर्मचारी लामबंद हो गए है। शहरी व ग्रामीण बिजली निगम के यूनिट
कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर काम का
बहिष्कार करते हुए धरना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बुधवार को शहरी बिजली कार्यालय में आयोजित धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता सब
यूनिट प्रधान लखपत रावल ने की। प्रधान ल ापत रावल ने कहा कि बिजली
कर्मचारी गांव बरसत में 12 अगस्त को बिजली चोरी पकडऩे के लिए गए थे।
लेकिन टीम के साथ दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई। जिसमें उनके
कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गए। इतना ही नही ग्रामीणों ने गाड़ी के साथ
भी तोडफ़ोड की। इस घटना से कर्मचारियों में रोष है। पुलिस ने ग्रामीणों के
रही है। जिससे कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। जब तक
आरोपियों के खिलाफ स त से स त कार्रवाई अमल में लाई नही जाती। तब तक उनका
धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर संघ यूनिट प्रधान राज सिंह, सब
यूनिट प्रधान कुलदीप राणा, साचिव इंद्रजीत सिंह, संजीव कुमार, शिशपाल,
ईश्म सिंह, अमीसिंह राणा, मोहन शर्मा, जसवंत सिंह, कश्मीरी लाल आदि मौजूद
रहे।
No comments:
Post a Comment