बैचों व स्पीड ब्रेकर की खरीद फरोख्त मे भ्रष्ट्राचार होने का अंदेशा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
ने 23-08-17 को सचिव नपा को लिखे गए पत्र में जीटीरोड पर मस्जिद से थाने
तक बन रहे नाले में घटिया सामग्री प्रयूक्त किये जाने के आरोप लगाए हैं।।
नपा में दर्ज 1143 दिनांक 23,08,17 के पत्र में कहा गया है कि इस नाले
में इस्तेमाल की जा रही सामग्री दोयम दर्जे की है। मसाले में रेत का
ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की
है। व ठेकेदार की पेमेंट रोकने की मांग की है।
अवैध कालोनियों पर खर्चा-
वही दूसरी तरफ चर्चा है कि अवैध कॉलोनीज में नपा सडक बना कर पैसा खर्च कर
सरकार को चुना लगा रही है।। अपने चहेतों के वार्डो में अवैध रूप से पैसा
लगाने की जांच की मांग सामाजिक संस्थाओं द्वारा मंख्यमंत्री को किये
जाने की चर्चा है।
दुसरी तरफ घरोंडा की गलियों मे बिछााये जा रहे बैंचों को लेकर भी
नगरपालिका संछेह के घेरे मे हें। इन बैंचों की खरीद फरोख्त मे भी पूर्व
चैयरमैन सुरेन्द्र सिंगला ने एक विडियो सोशल मिडिया पर जारी कर नपा
प्रधान पर रिश्वत लेने के आरोप लगाये हैं। बैंचो की हालत इतनी खस्ता है
कि बैंच टुट चुके हैं। चर्र्चा है कि इन बैचों मे घटिया साम्रगी का
प्रयोग किया गया है। जिसके कारण ये मात्र कुछ दिनों मे ही टुटने शुरू हो
गये। यही हाल हाल ही मे घरौंडा मे लगाये गये स्पीड ब्रकों का भी है।
सामाजिक संस्थाओं की मांग -
इन बैंचों, स्पीड ब्रेकर की जांच के अलावा नाले मे प्रयोग की जा रही
साम्रगी की जांच करवाई जाये। जिसके कारण सरकार के पैसे को भारी चूना
लगाया जा रहा है। व इन कार्योंं मे हो रहे भ्रष्ट्राचार होने का अंदेशे
की बू आ रही है।
No comments:
Post a Comment