ग्रामीणों पर दर्ज किए गए मामलों का पटापेक्ष कराने की गुहार
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बता दें कि गांव पूंडरी में बिजली मीटर लगाने का विरोध करने व अन्य मामलें में जिला पार्षद दीपक त्यागी व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हुआ था। पुलिस ने 18 अगस्त को जिला पार्षद दीपक त्यागी को नई अनाज मंडी से गिर तार कर लिया था। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर हाईवे पर जाम लगा दिया था। जाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा था। जिससे हाईवे पर वाहनों की ल बी लाईन लग गई थी। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए हलका लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों के नामजद व 450 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 22 अगस्त को ग्रामीणों पर दर्ज हुए मामलों को वापिस कराने के लिए गांव में एक पंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें हलका विधायक हरविंद्र कल्याण से मिलने के लिए एक 21 सदस्सीय कमेटी का गठन किया गया।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
जिला पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में थाने पर पथराव कर हाईवे को जाम करने के मामले में गांव पूंडरी के ग्रामीणों हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण से उनके निवास स्थान कल्याण फार्म हाउस पर मिले। ग्रामीणों पर दर्ज किए गए मामलों का पटापेक्ष कराने की गुहार लगाई। हलका विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।

मंगलवार को ग्रामीणों पर दर्ज हुए मामलों का पटापेक्ष कराने की मांग को लेकर गांव पूंडरी की 21 सदसीय कमेटी हलका विधायक हरविंद्र कल्याण से उनके निवास स्थान पर कल्याण फार्म पर मिली और ग्रामीणों पर दर्ज हुए मामलों का पटापेक्ष कराने की मांग की।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके हल निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही ग्रामीणों को अपील की है कि किसी को कानून हाथ में नही लेना चाहिए। अगर इलाके में किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे सुलझाने के लिए बातचीत की सोच रखनी चाहिए, क्योंकि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने से इलाके की बदनामी के साथ-साथ विकास कार्याे में बाधा आती है।
बॉक्स-
इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज-
पुलिस ने एमएचसी प्रवीन कुमार के ब्यान पर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने, मुलाजिमों को घायल करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की नियत, थाने में खड़ी गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुंडरी निवासी दीपक, रोहताश, पंकज, मोंटू, रवि, दीपू, होईराम, संदीप कुमार, मोनी, रोहित, संदीप, संजू, सुशील, कन्नू, संदीप कुमार, विमल, प्रदीप, कृष्ण, महासिंह, अनिल, संदीप सिंह, ऋषि, मुकेश, सूरजभान, खजानी देवी, राजकुमार, सीटू राणा व चंद्रपति समेत लग ाग 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है।
No comments:
Post a Comment