10000

Sunday, 13 August 2017

भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने किया संस्कृति पखवाड़े का शुभांरभ


पखवाडा 13 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने
संस्कृति पखवाड़े की शुभांरभ रविवार से कर दिया है । पखवाड़े के प्रथम
दिन शाखा ने अपने  फिजियोथेरेपी  सेंटर पर निशुल्क फिजियोथेरेपी  कै प
आयोजित किया ।
रविवार का आयाजित केम्प की शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया।  कैम्प
में फियोथेरिपिस्ट डॉ0 गौरव सपड़ा ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में  55
मरीज़ो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। डॉ0 गौरव सपड़ा का शाखा पदाधिकारियों  ने
आभार किया । जिससे पर डॉ0 गौरव ने कहा कि  शाखा की सेवा के लिए हर समय
तैयार रहूंगा।  शाखा ने सेवा सुत्र के तहत अपने दूसरे प्रकल्प में मंडी
मनी राम में विकलांग सहायता के प आयोजित किया । इस कै प में  डॉ संजीव
विशिष्ट प्रंतीय प्रभारी विकलांग सहायता एवम पुनर्वास ने कार्यक्रम
अध्य्क्ष के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर घरौंडा शाखा द्वारा अराईपूरा
से संदीप कुमार को ट्राई साइकिल भेंट की गई।  कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने
सम्बोधन में कहा कि शाखा घरौंडा एक राष्ट्रीय स्तर की शाखा है जिसका पूरे
देश मे अग्रणी स्थान है।  इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता
ने मुख्य अतिथि व सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शाखा आज
अपने संस्कृति पखवाड़े का शुभांरभ करके अपने सेवा सूत्र से कर रही है ।
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । समाज सेवा ही शाखा का मुख्य केंद्र बिंदु है
। पखवाडा 13 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा । जिसमे विभिन्न प्रकार की
प्रतियोगितायें व सामाजिक कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोहिंदर सोनी ,सचिव राहुल गर्ग कोषाध्यक्ष वरूण
गुप्ता ,प्रेस सचिव संजय सचदेवा ,सह सचिव कपिल धीमान व अन्य सभी शाखा
सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...