10000

Saturday, 19 August 2017

सामाजिक संस्थाओं ने जीटीरोड जाम करने की कडी निन्दा की।

एसडीएम को सोंपा ज्ञापन 



घरौेंडा: प्रवीण कौशिक
गत रात्री घरौंडा मे एक मामले को लेकर हुये जीटीरोड जाम करने को लेकर आज नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की कि असामाजिक तत्वों के ख्लिाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की। क्योकि हाईवे पर जाम लगाने को लेक र हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। जिसमे एम्बुलैंस तक भी शामिल होती है ओर मरीजां के साथ कोई भी घटना घट सकती है।   
ज्ञापन मे कहा गया है कि गत रात्री प्रशासन ने जिस सुझबुझ से कार्य किया है संस्थाये उसकी प्रशंसा करती है। ओर जीटी रोड व सर्विस लेन को जाम किये जाने की कडी निन्दा करती है। प्रशासन द्वारा जिस सख्ती व सुझबुझ से हाईवे को जाम मुक्त करवाया उसके लिये संस्थाये प्रशासन का आभार व समर्थन प्रकट करती है। 
आज नगरपालिका चैयरमैन सुभाष गुप्ता की अगुवाई मे घरौंडा की लगभग दर्जन भर सामाजिक व धार्मिक संंस्थाओं ने एसडीएम वर्षा ख्ंागवाल को डीएसपी राजकुमार की मौजूदगी मे सनातन धर्म सभा,ह्युमन राईट्स एुंड एुंटी क्रप्शन फ्रंट, पासी समाज सभा, कश्यप सभा,मुलतानी सभा, राधा माधव सेवा समिति, अमरनाथ सेवा मंडल, जैन समाज,करियाणा एशोसियेशन, जिला किसान मोंर्चा, रेलवे रोड ऐशोसियेशन, शिवपुरी सभा, अग्रवाल युवा संगठन, गोस्वामी सभा, मंडलाध्यक्ष भाजपा, भारत विकास परिषद, जेसीआई, रोटरी क्लब व सामाजिक कार्यकर्ताओं ये हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रशासन को सोंपा।  
इस मौके पर ईश्वर गुप्ता, नरेश चुघ, प्रवीण कौशिक, सुदर्शन जुनेजा, अंकित जैन,मोहिन्द्र सोनी, मंगल सिंह, अनिल ठकराल, रविन्द्र त्यागी, दीपक शर्मा, संदीप पान्नू, पवन जैन, पंकज गुलाटी, रोहित भ्ंाडारी, मुलख राज सोनी, विक्रंात राणा, रजनी चुघ, राज कमल, सुरेन्द्र जैन व अन्य मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...