10000

Tuesday, 29 August 2017

सजा के बाद शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सीबीआई कोर्ट ने दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद शहर व आस-पास
के ग्रामीण क्षेत्रों में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। स्कूल-कॉलेज
खुलने के साथ-साथ प्रदेश में बस, रेल व इंटरनेट सेवाएं भी बहाल हो चुकी
है। जिसके बाद लोग राहत की सांस महसूस कर रहे है। लोगों का कहना है कि
शहर व आस-पास के क्षेत्र में पूरी तरह से शांति का माहौल है और सेवाएं
बहाल होने से बहुत बड़ी राहत मिली है।
साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले के चलते
पूरे प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से रेल, बस, स्कूल-कॉलेज, सरकारी द तर
के कार्यो को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया था। साथ ही 24 अगस्त को ही
प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिबंद लगा दिया गया था। क्षेत्र
में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार लैग
मार्च कर रहा था। साथ ही शहर के मु य मार्गो व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा
के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। 28 अगस्त को रोहतक की सुनारिया
जेल में सीबीआई कोर्ट ने दोषी बाबा को सजा सुनाई। जिसके बाद प्रतिबंदित
सेवाओं को बहाल किया गया। जिसके बाद स्कूल, कॉलेज व सरकारी द तरों में
कामकाज सुचारू हुआ। गलियों में बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए, तो वहीं
स्कूलों में बच्चें अपनी क्लास अटेंड कर रहे है। बाजारों में काफी हलचल
बढ़ी और सडक़ों पर सरकारी बसें व प्राइवेट स्कूलों की बसें दौड़ती दिखाई
दी।
बाजारों में भी रौनक लौटी-
 स्थानीय निवासी संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह बसताड़ा, प्रवीन कुमार,
प्रदीप कुमार सैनी, धर्मबीर सिंह, सतबीर कुमार, राममेहर, प्रवेश कुमार व
मदन लाल आदि का कहना है कि बाबा के दोषी करार किए जाने पर पंजाब व
हरियाणा में भडक़ी हिंसा से दहशत का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन बाबा को
सजा सुनाने के बाद स्थिति सामान्य है। स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफतर खुल
चुके है। बाजारों में भी रौनक लौट आई है। सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए
है। लोग काफी खुश दिखाई दे रहे है।
पांच दिन बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा-
मंगलवार को लगभग साढ़े 11 बजे मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हुई तो मोबाइल
यूजरों ने राहत की सांस ली। पिछले पांच दिनों से बिना इंटरनेट के जीवन
व्यतीत कर रहे युवाओं में एक नई ऊर्जा सी देखने को मिली। गली-चौराहों व
कॉलेजों में युवा मोबाइल पर लगे दिखाई दिए। युवाओं की माने तो इंटरनेट के
बिना टाईम पास होना बहुत ही मुश्किल है।
कुछ नाके हटाए, लेकिन जारी है निगरानी-
शांति व्यवस्था के बाद पुलिस ने कुछ स्थानों से नाकेबंदी हटा ली है।
लेकिन कुछ स्थानों पर अभी भी पुलिस तैनात है। पुलिस हर स्थिति पर अपनी
नजर बनाए हुए है। शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके
लिए पुलिस गश्त कर रही है। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह का कहना है कि
क्षेत्र में शांति है। पुलिस तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस की ओर गश्त की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...