घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद घरौंडा शाखा ने अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत स्वन्त्रता दिवस के अवसर पर राजकीय प्राइमरी विद्यालय में ध्वजारोहण व कॉपी वितरण समारोह आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। मंच संचालन सचिव राहुल गर्ग ने किया । विद्यालय के बच्चों ने अपने उम्दा व जोशीले गीतों से मौजूद जन समुदाय का दिल जीत लिया ।मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रचार्या श्रीमती कलावंती चिब ने कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिये बड़ा दिन है क्योंकि इसी दिन को लाने के लिए लाखों वीरो व असंख्य देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर ये दिन हमें देखने को मिला हम उन्हें अपनी भाव भीनी श्रदांजली प्रस्तुत करते है ओर साथ ही साथ शाखा अधिकारियों का भी धन्यवाद करते है जो समय पर हमारे विद्यालय में उम्दा ओर उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करते रहते है ।विद्यालय प्रबंधन व विद्यालय के बच्चे सदा शाखा के लिए उपलब्ध हैं । पूर्व अध्यक्ष व ङ्क॥ष्ट्र निर्देशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने बच्चों को आज़ादी का महत्व बताते हुए कहा कि आजादी का मतलब है किसी भी बंधन से मुक्त होना और इसके सही मायने जो किसी भी बंधनो में जकड़ा होता है और जब वह मुक्त होता है तो उसे मालूम पड़ते है श्री अग्रवाल ने अपनी एक कविता तिरंगा "उठो ऐ वीर सपूतों हमको तिरंगा लहराना है समय आ गया आज वचन वो पूरा कर दिखाना है " को पढ़कर माहौल को पूरा देशभक्ति में रंग दिया ।जिला संयोजिका श्रीमती अनुराधा अग्रवाल ने भी देशभक्ति गीत सुनाकर उपस्थित जन सैलाब में राष्ट्र प्रेम को जाग्रत किया । कार्यक्रम को अंतिम चरणों मे ले जाते हुए संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ने विद्यालय प्रशासन व आये हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन का सहयोग सराहनीय है मैं पुन: अपनी ओर से व पूरी शाखा की ओर से प्रधानाचार्य जी व विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद करता हूँ कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रेखा अग्रवाल रही।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोहिंदर सोनी ,सचिव राहुल गर्ग ,कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता, महिला प्रमुख संगीता जग्गा ,प्रैस सचिव संजय सचदेवा, सह सचिव कपिल धीमान आदि सभी सदस्य मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment