घरौंडा: प्रवीण कौशिक
से मनाया गया। जिसमें एसडीएम वर्षा खंगवाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में
शिरकत दी। कार्यक्रम में अंतर्सदनीय वाद-विवाद, एकल नृत्य प्रतियोगिता,
एकल गायन प्रतियोगिता व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी
विद्याथियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर अपनी कान्हा भक्ति एवं देशभक्ति का
परिचय दिया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में कार्यभार अशोक
महेन्द्रू, एमएम सिंगल व पायल आनंद चौधरी ने बड़े ही सटीक ढंग से
निभाया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अंतर्सदनीय वाद-विवाद
किया। इसके बाद विद्यालय के सभी सदनों ने टुकडिय़ों के रूप में अति मनमोहक
एवं अनुशाशित परेड का प्रदर्शन किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
आयोजित कार्यक्रमों में अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में कनिष्ठ
वर्ग में अदिति एवं काजल, वरिष्ठ वर्ग में प्रीति एवं कामना प्रथम स्थान
प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा पहली से तीसरी वर्ग में
मिश्ठी, कक्षा चौथी से आठवीं वर्ग में कनिष्का एवं कक्षा नौवीं से
बारहवीं वर्ग में सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एकल गायन
प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में रूपल, सीनियर ग्रुप में सुनिधि एवं
सुपर सीनियर ग्रुप में प्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नाटक
प्रतियोगिता में सदन कोजेंट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
िकार्यक्रम में एसडीएम वर्षा खंगवाल ने बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान
केन्द्रित रखते हुए कड़ी मेहनत के साथ निरंतर आगे बढऩे का सन्देश दिया ।
विद्यालय के निदेशक आदित्य बंसल एवं प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोडा ने सभी
विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं सभी अभिभावकों व बच्चों को
जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment