दो गाडिय़ों से तोड़-फोड़, फोरमैन बुरी तरह से घायल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गांव बरसत में पुलिस बल के साथ बिजली चोरी पकडऩे गए शहरी बिजली बोर्ड के एसडीओ सहित लगभग एक दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और दो गाडिय़ों से तोड़-फोड़ कर दी। जिसमें एक फोरमैन बुरी तरह से घायल हो गए। जिसको उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शनिवार की देर रात शहरी बिजली बोर्ड के एसडीओ आदित्य कुं डु के नेतृत्व में जेई दीपक कुमार,जसवंत ङ्क्षसंह,मोहन लाल,कशमीरी लाल,फोरमेन सुभाष व लाईमेन कृष्ण,इंद्र पुलिस बल के साथ दो गाडिय़ों में भरकरं बिजली चोरी
पकडऩे के लिए गांव बरसत में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर लाठी -डंडों से हमला बोल दिया। हमला बोलते ही अधिकारियों व कर्मचारियों पर आफत से पड़ गई और अपनी जान बचाने के लिए इधर -उधर दौड़े । महिला व पुरूषों की भीड़ को देखते हुए अधिकारी व कर्मचारी एक ही गाड़ी में भरकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य के ंद्र में पहुंचे और घायल लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें फोरमेन सुभाष को गंभीर चोट लगी। उपचार के बाद पूरा बिजली बोर्ड का स्टाफ पुलिस स्टेशन में पहुंचा और पूरे मामले की सूचना
पुलिस को दी।
एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया -
बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से बिजली चोरी पकड़ो अभियान चलाया हुआ है,लेकिन पुलिस के होते हुए भी ग्रामीण झगड़ा करते है। उन्होंने बताया कि गांव बरसत में भी बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिसकी जांच करने के लिए वे गांव बरसत में पहुंचे थे और उन्होंने किसी प्रकार की कार्रवाही भी नही की थी,लेकिन सैकड़ों महिला-पुरूषों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। उन्होंने कहा कि झगड़ा करने वाले लोगों के लिए स त कार्रवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया
गांव बरसत में बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों पर ग्रामीणों द्वारा
मारपीट करने की शिकायत मिली है। एसडीओं आदित्य कुंडू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment