10000

Friday, 25 August 2017

समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी होती है


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
* हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि डेरा प्रमुख राम रहीम
के फैसले के बाद पूरे क्षेत्र में शंाति बनाए रखें। शांति के वातावरण से ही
प्रदेश व समाज का हित है। विधायक श्ुाक्रवार को नई अनाज मंडी में मार्किट
कमेटी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र जैन की दुकान पर समाजिक संस्थाओं व मंडी के
व्यापारियों से रूबरू हो रहे थे। उसके बाद रेलवे रोड सहित लगभग दर्जनभर मुख्य
स्थानों पर जाकर उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की
अपील की। *
* उन्होंने समाजिक संस्थाओं व गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि

समाज
में भाईचारा कायम रखने के लिए हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी होती है और इस
जिम्मेदारी को हर व्यक्ति को प्रमुखता से निभाना चाहिए। प्रदेश में किसी
प्रकार की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए समाजिक संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं
को आगे आकर लोगों से शांति की अपील करनी चाहिए। शांति क्षेत्र व प्रदेश में
समाज व प्रदेश के लोगों से हितों में है। उन्होंने कहा कि इस समय पर अफवाहों
का दौर ज्यादा बढ़़ जाता है। इसलिए किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। समाजिक
संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं ने हल्का विधायक कल्याण को आश्वासन दिया कि शहर
में पूरी तरह से शांति बनाए रखने के लिए वे जनता व दुकानदारों से सम्पर्क बनाए
रखेंगे। *
*शिव चौंक बनाने की मांग-*
* रेलवे रोड स्थित शिव कमेटी चौंक के प्रधान विनोद मित्तल व कमेटी सदस्यों ने
विधायक कल्याण को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि रेलवे रोड पर अस्थाई तौर पर
बना हुआ है। उसको सरकार की ओर से स्थाई मंजूरी दिलवाई जाए। *
* इस अवसर पर नई अनाज मंडी के प्रधान सुशील गर्ग, नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता,
विनोद मित्तल, रामनिवास धीमान, गुलाब धीमान आदि मौजूद रहे। *
*फोटो केप्शनन-घरौंडा रेलवे रोड पर दुकानदारों से शांति की अपील करते विधायक
हरविंद्र कल्याण व शांति बनाए रखने का विधायक को आश्वासन देते समाजिक संस्था
के लोग तथा विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए कमेटी सदस्य*

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...