10000

Wednesday, 9 August 2017

घरौंडा दर्पण की खबर का असर.डिंगर माजरा रोड़ पर लोगों के लिए आफत बना कूड़े के ढेर को उठाने का कार्य नगरपालिका ने शुरू कर दिया

घरौंडा दर्पण की खबर का असर.......
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के डिंगर माजरा रोड़ पर लोगों के लिए आफत बना कूड़े के ढेर को उठाने का कार्य नगरपालिका ने शुरू कर दिया

है। कूड़ा शहर के नजदीक गांव कैमला में डाला जाएगा। जिस पर नगरपालिका के लगभग 9 लाख रुपए खर्च होंगे। कूड़ा उठने से लोगों को एक बड़ी राहत मिलेगी। 
डिंगर माजरा रोड पर पूरे शहर का कुड़ा कलेक्शन करने के बाद डाला जाता था। जिस पर कई सरकारी कार्यालय, श्मशान घाट, आधा दर्जन गांवों सहित अन्य लोगों का आवागमन होता है। कूड़े की बदबू के कारण लोगों को रूमाल ढककर निकलना पड़ता था। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका प्रशासन से मांग की थी। यहां तक की समाजिक संस्थाओं ने भी इसको लेकर प्रदर्शन किया। नगरपालिका ने कूड़े उठाने की एक प्रपोजल जिला उपायुक्त को भेजी। जिला उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुरंत कूड़ा उठाने के निर्देश जारी कर दिए। बुधवार को कूड़ा उठाने का कार्य शुरू किया गया और नजदीक गांव कैमला में पहुंचाया जा रहा है। 
प्रतिदिन कूड़ा उठने की प्रपोजल होगी तैयार-
लोगों को डिंगर माजरा से गुजरते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए नगरपालिका ने प्रतिदिन शहर से उठाए जाने वाला कूड़ा एक जगह पर एकत्रित किया जाएगा और बाद में उसका उठान करवाया जाएगा। नगरपालिका ने इसकी प्रपोजल तैयार करके जिला उपायुक्त को भेज दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रपोजल को शीघ्र ही हरी झंडी मिल जाएगी। 
सार्वजनिक जगहों से उठेगा कूड़ा-
डिंगर माजरा रोड से कूड़े का उठान होने के बाद शहर में सार्वजनिक जगहों पर पड़े कूड़े का उठाव करवाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन के तहत शहर को साफ सुथरा करने की एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत शहर का कूड़ा डोर-टू-डोर उठाए जाने के लिए भी प्रपोजल तैयार की जा रही है। 
क्या बोले सचिव-
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि डिंगर माजरा रोड पर कूड़े की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। जिला उपायुक्त ने कूड़ा उठाए जाने के निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत बुधवार को कार्य शुरू किया गया है। इस कूड़े को गांव कैमला में एक खाली स्थान पर डाला जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...