स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम वर्षा खांगवाल ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम वर्षा खांगवाल ने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित तैयारियों को समय रहते पूरा करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडल के सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के आदेश जारी कर दिए है। गैर हाजिर रहने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गुरूवार को एसडीएम खांगवाल ने तहसीलदार सुरेश कुमार, एसएमओ कुलबीर सिंह, मार्किंट कमेटी सचिव नरेश मान,एसडीओ विनोद आर्य, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एनके जैन, बीपीडब्ल्यू कर्म सिंह विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम वर्षा खंगवाल ने कहा कि नई अनाज मंडी में मनाए जाने वाले स्वतन्त्रता दिवस समारोह को शानदार ढंग से मनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाह जिम्मेदारी के साथ करें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की करवाएं तैयारी-
एसडीएम ने खंंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह में ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चों की प्रतिभागिता बढ़ाएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति पर आधारित लोक गीत व नृत्य बच्चों से तैयार करवाएं। सामूहिक मास पीटी शो, लेजियम और डम्बल, मार्च पास्ट में भाग लेने वाली प्लाटुनों के प्रतिभागियों को अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करवाया जाए। स्कूली बच्चों की ड्रेस साफ-सुथरी हो।
रिहर्सल में न हो बच्चों को दिक्कत-
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए एसडीएम ने कहा कि वे स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दिन व रिहर्सल के दिनों में भी बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करें। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को भी निर्देश दिये कि वे समारोह के दिन व रिर्हसल के दिनों में भी बच्चों की सुविधा के लिए डाक्टरों की एक टीम समारोह स्थल पर तैनात रखें।
अधिकारियों की लगाई ड्यूटी-
एसडीएम ने नगरपालिका सचिव को निर्देश जारी किए कि शहर व समारोह स्थल पर साफ-सफाई करवाएं। उन्होंने समारोह स्थल की साज-सजा के लिए मार्किंट कमेटी सचिव, नगरपालिक सचिव, वन विभाग, बागवानी विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। बिजली विभाग के अधिकारी को समारोह स्थल पर बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगे तथा जरनेटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment