सैंकड़ों महिला पुरूष एकत्रित हो गए और बिजली निगम के अधिकारियों का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों के तेवर देख बिजली निगम के एसडीओ व थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहे। बाद में अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच चौपाल में हुई
अस्थाई तौर पर रोका काम : एसडीओ
चौपाल में हुई ग्रामीणों के साथ बैठक के बारे में एसडीओ आदित्य कुंडू ने बिजली निगम के उच्चाधिकारियों से बातचीत की और मीटर शिफ्टिंग का कार्य अस्थाई रूप से रोक दिया। आदित्य कुंडू ने बताया कि जगमग योजना के तहत गांव में खंबे व तारे बदली जानी थी। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते कार्य नही हो पाया है। पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों के संज्ञान में ला दी गई है। दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रूकावट डालने वालों पर हो सकती है कार्रवाई-
पुंडरी गांव में किए जाने वाले बिजली कार्यो को लेकर निगम की टीम पूरे साजो-सामान के साथ गांव में पहुंची थी। लेकिन ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को काम नही करने दिया। बिजली निगम के अधिकारी सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के मूढ़ में है। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से जो भी शिकायत प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
व्यवस्था सुधार में न करें राजनीति : कल्याण
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जगमग योजना ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए लागू की जा रही है। भविष्य में ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे है और लोगों को बहका कर व्यवस्था सुधार में अड़चन डालने का काम करने पर तूले है। यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। ऐसा नही है कि यह सिर्फ कुछ गांवों तक ही सीमित है।
No comments:
Post a Comment