10000

Saturday, 19 August 2017

पुलिस अधीक्षक करनाल जषनदीप सिंह रंधावा -नैषनल हाईवे या किसी भी सड़क पर जाम लगाना, कानून रूप से अपराध है



घरौेंडा: प्रवीण कौशिक

पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. ने बिती शाम जिले के दो कस्बों ‘ असंध और घरौंडा ’ में हुई घटनाओं को सर्वजन के लिए हितकारी नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि नैषनल हाईवे या किसी भी सड़क पर जाम लगाना, कानून रूप से अपराध है और इस जाम के दौरान आमजन को बहुत सी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कहीं एंबुलेंस रूक जाती है जो किसी की जान बचाने के लिए चल रही थी, कोई किसी जरूरी कार्य से कहीं जा रहा था, जो समय पर नहीं पहुंच सका। इस प्रकार की अनेकों असुविधाओं का सामना सर्वजन को करना पड़ता है, जो जनहीत में नहीं हैं। अतः इस प्रकार की किसी भी घटना में शामिल न हों और दूसरों को भी इसमें शामिल होने से रोेकें, क्योंकि यह एक दंडनीय अपराध है। पुलिस कप्तान ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी असुविधा होती है, तो कानून को हाथ में लेने के बजाय पुलिस को सुचित करे ताकि पुलिस आपकी मदद कर सके। करनाल पुलिस सदैव आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए आपके साथ है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...