10000

Wednesday, 30 August 2017

सिलैंडरों की बडी बडी गाडियां खडे होने से लोगों को भारी परेशानी

गाडियों की वजह से हुई दुर्घटनाओं मे तीन मौंते होने का समाचार
घरौंडा: प्रवीण कौशि
गैस प्लांट गुढा के गेट के बाहर सिलैंडरों की बडी बडी गाडियां खडे होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है जबकी प्लांट के अन्दर पार्किंग की सुविधा मौजूद हैं। कई बार इसकी शिकायत डीजीएम को भी की जा चुकी है। मगर प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंगती। इन गाडियों की वजह से हुई दुर्घटनाओं मे तीन मौंते होने का समाचार भी है।
आज इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों व सामाजिक संस्था ने प्रदर्शन भी किया। कोहंड से गाँव बेगमपुर की तरफ जाने वाली सडक़ पर स्थित इण्डेन गैस प्लांट के गेट के आगे बड़ी-बड़ी गाडिय़ों से जाम लगने से छुटकारा पाने के लिए गांव बेगमपुर के निवासियो ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर गांव के सामुदायिक केंद्र के पार्क में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों सुनील, भूषण व अन्यों का कहना है कि इण्डेन गैस प्लांट में पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद भी प्लांट के गेट के आगे बड़े-बड़े कैंटर खड़े रहते है, गैस प्लांट के डी.जी.एम को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
 चेतावनी दी
इसी दौरान प्रदर्शन की अगुवाही कर रहे युवा बोलेगा मंच के प्रदेशाध्यक्ष जे.पी शेखपुरा ने बताया कि गाडिय़ों के बाहर खड़े होने की वजह से हुई दुर्घटनाओं में 3 मौते हो चुकी है, आज हम यह धरना प्रदर्शन कर प्लांट के डी. जी.एम. से सडक़ पर ट्रक खड़े न करने की माँग करते है, अगर 7 दिनों तक कोई सुनवाई नही होती तो गैस प्लांट के गेट आगे प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मंच प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज हर्षित जयहिन्द, प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान, सलाहकार पारस अरोड़ा, 3 गाँवो, गुढा,कोहंड, बेगमपुर, के प्रभारी सतिंदर व अन्य मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...