10000

Saturday, 12 August 2017

पोस्ट ऑफिस के पास पड़े कूडे के ढ़ेरों से लोगों को भारी परेशानी


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पोस्ट ऑफिस के पास पड़े कूडे के ढ़ेरों से लोगों को भारी परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने गंदगी को उठवाने के लिए कई बार
प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके है,लेकिन समस्या का हल नही हो
पाया। उन्होंने चेताया कि अगर शीघ्र समस्या का हल नही हुआ तो वे संघर्ष
करने पर मजबूर होंगे।
पोस्ट ऑफिस के अधिकारी मोहन लाल व अन्य लोगों ने बताया कि पोस्ट आफिस के
पास काफी महीनों से कूड़े के ढ़ेर पड़े हुए है। जिससे सारा दिन बदबू
मारती है। जिस कारण मच्छरों की भरमार हो गई है। बारिश का मौसम होने के
कारण बीमारी फैलने की आंशका नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि सरकार
स्वच्छता मिशन के तहत शहर को साफ -सूथरा रखने के लिए अभियान चला रही
है,लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उन्होंने कहा कि गंदगी को उठवाने के
लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके है,लेकिन समस्या
ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को इस मामले को लेकर
नगरपालिका सचिव से मिलेंगे,अगर फिर ाी समस्या का समाधान नही हुआ तो वे
अगामी रणनीति तैयार करने पर मजबूर होंगे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...