10000

Monday, 7 August 2017

स्वामी धर्मदेव जैसे संत बने खट्टर सरकार के रणनीतिकार – वीरेश शांडिल्य




शांडिल्य ने स्वामी धर्मदेव व करनाल के अमरेन्द्र अरोड़ा को लेकर लिखा पीएम मोदी व सीएम खट्टर को पत्र 
करनाल:प्रवीण कौशिक

 हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन करनाल के विश्राम गृह में किया गया ।जिसकी अध्यक्षता आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ब्राह्मण महापंचायत सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने की l बैठक में देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने आतंकवाद को कड़ी चुनौती देने को लेकर चर्चा हुई वही शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा की संतों के बिना इस देश का भला नहीं हो सकता जिस तरह मोदी ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर उत्तर प्रदेश में सनातन धर्म को मजबूत किया है इसी तरह भारत के प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी जिन राज्यों में भी बीजेपी सरकारें है उन राज्यों में संतों को सरकारों का रणनीतिकार बनाया जाए l उन्होंने कहा की वास्तव में संत समाज का आइना है l श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज जगद्गुरु पंचानंद गिरी के नेतृत्व में प्रस्ताव पारित किया की पटौदी के महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रणनीतिकार बनाया जाए l उन्होंने कहा स्वामी धर्मदेव करोड़ों लोगों से जुड़े है सनातन धर्म को मजबूत कर रहे है और 2014 में हरियाणा में बीजेपी सरकार लाने के लिए स्वामी धर्मदेव ने अहम् भूमिका निभाई थी ऐसे में यदि मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत स्वामी धर्मदेव को रणनीतिकार के साथ-साथ यदि खट्टर सरकार का संकटमोचक बनाकर भेजते है तो खट्टर सरकार और मजबूत होगी वही एक प्रस्ताव करनाल के स्माजसेवी व हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ के चेयरमैन अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा को डाला गया जिसमे मांग की गयी की देश में सिख समाज को बीजेपी से जोड़ने के लिए अमरेन्द्र अरोड़ा को अहम् जिम्मेवारी दी जाए l ब्राह्मण महापंचायत ने इस बात पर दुःख व्यक्त किया की अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा जो हिन्दू-सिख भाईचारे को मजबूत करने में अहम् कड़ी निभा रहे है और बीजेपी को मजबूत कर रहे है उसके बावजूद भी करनाल के अमरेन्द्र अरोड़ा की अनदेखी की जा रही है l अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा को बीजेपी सरकार में अहम् भूमिका देने के लिए ब्राह्मण महापंचायत व श्री हिन्दू तख़्त का एक शिष्टमंडल जगद्गुरु पंचानंद गिरी व वीरेश शांडिल्य ने नेतृत्व में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेगा l शांडिल्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से कहा की यह वही अमरेन्द्र अरोड़ा है जिनको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने करनाल में बीजेपी ज्वाइन करवाई थी व लाखो लोगों की मौजूदगी में विश्वास दिलवाया था की अगर हरियाणा में बीजेपी सरकार आई तो अमरेंद्र अरोड़ा को सरकार में पूरा सम्मान दिया जाएगा लेकिन अमित शाह अपने उस वादे को भूल गए उन्होंने कहा श्री हिन्दू तख़्त व ब्राह्मण महापंचायत स्वामी धर्मदेव व अमरेन्द्र अरोड़ा को लेकर अमित शाह से भी मुलाक़ात करेगी l  इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,अशोक अग्रवाल,जसमीत जस्सी,संजीव सेठ,नवरत्न गर्ग,साहिल गर्ग नरवाना,राजेश शर्मा,रविकांत शर्मा,राममैहर शर्मा आदि मौजूद थे l

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...