26,20,000 की राशी बरामद:
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
14.07.17 को थाना सिविल लाईन में बैंकों की ए.टी.एम. मषीनों में पैसे
डालने के नाम पर 2 करोड़ रूपये का गबन करने वालों के खिलाफ मुकदमा
जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाईन टीम करनाल ने मामले के चार
आरोपीयों को गिरफतार कर लिया था, जो आरोपी ए.टी.एम. मशीनों के इस पैसे से
दिल्ली में जाकर एक बड़े स्तर पर जुआ खेलते थे। जिनसे पुलिस टीम को कुल
16,00,000 रूपये बरामद किए गए थे ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह
रंधावा भा.पु.से. द्वारा मामले की आगामी जांच व अन्य अपराधीयों को पकडऩे
की जिम्मेवारी सी.आई.ए-2 करनाल इन्चार्ज निरीक्षक जसपाल सिंह को सौंपी।
निरीक्षक जसपाल सिंह ने उप-निरीक्षक रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही गुरमीत
सिंह और मुख्य सिपाही महाबीर सिंह को मिलाकर एक टीम का गठन किया और इस
टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.08.17 को मामले के दो मुख्य
आरोपीयों ..... 1. मोहित उर्फ मोनु बतरा पुत्र मुरारी लाल वासी गली नं0-3
अषोक नगर करनाल और 2. अरूण कुमार गाबा पुत्र महिन्द्र सिंह वासी गली
नं0-2 अषोक नगर करनाल को गिरफतार किया ।
दिनांक 13.08.17 को पुलिस टीम ने दोनों आरोपीयों को अदालत के सामने पेष
कर चार दिन का रिमांड हासिल किया । रिमांड अवधी के दौरान पुलिस पुछताछ पर
आरोपीयों से 26 लाख 20 हजार रूपये बरामद किए गए। इस मामले के चार
आरोपीयों प्रवीन पुत्र सतीश वासी न्यु मोती नगर थाना शहर करनाल, चरणजीत
पुत्र बलजीत वासी रामनगर थाना शहर करनाल, मनदीप पुत्र जसपाल वासी निगदू
थाना बुटाना जिला करनाल और मनीष पुत्र पन्ना लाल वासी गांधी नगर थाना शहर
करनाल ।
इस मामले में अब तक कुल 42,20,000 रूपये बरामद किए जा चुके हैं। आज
रिमांड अवधि समाप्त होने पर दोनों आरोपीयों को एक बार फिर अदालत के सामने
पेष कर जिला जेल करनाल भेज दिया गया। आरोपीयों के दो साथी रविन्द्र कुमार
व कपिल अभी पुलिस की गिरफत से बाहर हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफतार किया
जाएगा ।
No comments:
Post a Comment