10000

Wednesday, 23 August 2017

आर.पी.आई.आई.टी, बसताड़ा करनाल में भी कर सकते है जर्मन यूनिवर्सिटी के कोर्स - डा. सौरभ गुप्ता



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
करनाल जिले के बसताडा आर.पी.आई.आई.टी.

कालेज के सरदार पटेल ऑडिटोरियम में 22 अगस्त 2017 को जर्मनी से आये हुए शिष्ट मंडल कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में ओटो वॉन ग्योरिक यूनिवर्सिटी, जर्मनी के रेक्टर प्रो.(डा.) जेन्स स्ट्रैकेलजन मुख्य अतिथि रहे। 
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की हमारी यूनिवर्सिटी नि-शुल्क पाठ्यक्रम चला रही। उसके लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया और विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और जर्मनी पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन भी किया।

निदेशक, डा. सौरभ गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की आज हमारे लिए हर्षोउल्लास का दिन है कि हमारे संस्थान को जर्मन यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम चलाने का अवसर प्रदान हुआ। जिससे करनाल के विद्यार्थी आर.पी.आई.आई.टी में ही बी.टेक कोर्स जर्मन यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। प्रोग्राम का संचालन प्रो. विमल काला द्वारा किया गया।

अंत मे सभी विशिष्ट अतिथियों ने संस्थान में पौधा रोपन किया। 
इस मौके पर पूर्व रेक्टर, प्रो.(डा.) क्लोस एरीक पोलमान, सी.ई.ओ., जुबरान राजूब, वाईसक्रोप कंसल्टेंट्स अध्यक्ष तनीषा प्रसाद, संस्थान सचिव भरत सिंघल, निदेशक डा. सौरभ गुप्ता, प्रशासक डा. मोहिन्द्र सिंह, प्रो विमल काला तथा संस्थान के स्टॉफ  सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...