
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्त किए गए दो पार्षदों को नियुक्ति पत्र दिया
गया। नियुक्ति पत्र मिलने पर लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और
लड्डू बांटकर खुशी मनाई। पार्षदों ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हल्का
विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार व्यक्त किया और कहा कि नपा के विकास कार्यो
में पूरा सहयोग देंगे। *
* प्रदेश सरकार ने लगभग दो माह पहले बीजेपी कार्यकर्ता गुलाब धीमान व पूर्व
देने के लिए नगरपालिका परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नपा
प्रधान सुभाष गुप्ता व नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने दोनों पार्षदों को नियुक्ति
पत्र देते हुए बधाई दी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मार्किट कमेटी के चेयरमैन
रमेश बैरागी, वाइस चेयरमैन सुरेंद्र जैन, हरबंस लाल चुघ, सुदर्शन जुनेजा, पवन
जैन, रविंद्र त्यागी, ईश्वर गुप्ता, प्रमोद राणा, रमेश धीमान, रामनिवास धीमान,
सुभाष धीमान, मदन धीमान, ईश्वर धीमान, पार्षद विक्रमजीत चौहान, जयभगवान,
अमरिक, कुलदीप, ओंकार शर्मा, पंकज गुलाटी, जयनारायण, अनिल ठकराल, राजकमल आदि
ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। नपा के प्रधान सुभाष गुप्ता ने कहा कि
प्रदेश सरकार की ओर से गुलाब धीमान व रजनी चुघ को पार्षद नियुक्त किया गया था।
जिनको आज सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। नपा प्रधान ने उम्मीद जताई कि
दोनों पार्षद विकास कार्यो में सहयोग देंगे। नवनियुक्त पार्षद गुलाब धीमान व
रजनी चुघ ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे वे पूरी निष्ठा व मेहनत
से निभाएंगे। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हल्का विधायक
हरविंद्र कल्याण का आभार व्यक्त किया है। *
* इस मौके पर नपा सचिव देवेंद्र नरवाल, एमई अक्षय कुमार, जेई नवीन कुमार,
राजीव गोयल, अशोक कुमार, गुलशन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। *
No comments:
Post a Comment