10000

Wednesday, 9 August 2017

आईओसीएल के सेफ्टी विभाग की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आईओसीएल के सेफ्टी विभाग की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरूआत रिफाइनरी के मार्किटिंग विभाग के जीएम आरके सिंह ने फीता काटकर किया। नेत्र जांच शिविर करीब तीन सप्ताह तक चलेगा। जिसमें मरीजों को मुफ्त चश्में वितरित किए जाएंगे। 
रिफाइनरी के मार्किटिंग विभाग में जीएम आर.के. सिंह ने फीता काटकर नेत्र जांच शिविर की शुरूआत की। 8 से 28 अगस्त तक चलने वाले इस नेत्र जांच शिविर में रिफाइनरी के रिफाइनरी में आने वाले ड्राइवरों की आंखों की जांच की जाएगी। सेफ्टी विभाग के प्रबंधक आरके कौशिक ने बताया कि आईओसीएल में करीब 1200 ट्रक ड्राईवर है, जो 24 घंटे की ड्यूटी देते है। दिन रात ड्यूटी करने के कारण अक्सर देखने में आता है कि ड्राईवरों की नजरें कमजोर हो जाती है। जिसके चलते कई बार तो इन ड्राइवरों की गाडिय़ां दुर्घटनाओं का शिकार हो जाती है। सड़क पर दुर्घटनाओं में कमी आए। इसके लिए सेफ्टी विभाग द्वारा तीन सप्ताह का कैम्प लगाया गया है। जिसमें हर रोज सिग्रेस अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ 60 से 70 ड्राइवरों की आंखों की जांच करेंगे। जिनकी आंखें कमजोर है उनको निशुल्क चश्में वितरित किए जाएंगे और जिन ड्राइवरों को मोतियाबिंद की शिकायत है उनके ऑपरेशन करवाए जाएंगे।
फोटो केप्शन-रिफाइनरी आईओसीएल में आयोजित कैम्प में ड्राइवरों के नेत्रों की जांच करते डॉक्टर

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...