ब्लाक स्तरीय खेलों व अंग्रेजी कविता पठन प्रतियोगिता में द सैंचुरी स्कूल ने मारी बाज़ी
घरौंडा। प्रवीण कौशिक
द सैंचुरी स्कूल, घरौंडा में ब्लाक स्तरीय बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया गया| जिसमें लगभग 20 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया | अपनी साख को दोहराते हुए द सैंचुरी स्कूल के खिलाड़ियों ने एक तरफा मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए ग्रुप अंडर-11 में शानू प्रताप व भानू प्रताप ने बैडमिंटन में प्रथम स्थान, ग्रुप अंडर-14 में प्रियांशु रोहिला, अरविन्द राणा, हिमांशु, सेज़ल, अदिति ने प्रथम स्थान, ग्रुप अंडर-17 में लक्ष्य त्यागी, साहिल, मुकुल, मुस्कान, गुंजन व अंजलि ने प्रथम स्थान व ग्रुप अंडर-19 में आयुष राणा, सार्थक चुघ, दीपांशु, वर्णिका, गरिमा व प्रीती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| इन खेलों का आयोजन विजयपाल (डी.पी.आई. रा० व०मा० वि०, घरौंडा), घनश्याम (पी.टी.आई., रा० व०मा० वि०,घरौंडा), सुखविंदर सिंह (पी.टी.आई., रा० व०मा० वि०,बस्ताड़ा) व द सैंचुरी स्कूल के डी. पी.आई. प्रमोद राणा, कश्मीर सिंह व रविंदर कुमार के देखरेख में सम्पन्न हुआ|
विभिन्न विद्यालयों में आयोजित लड़कियों के खेलों में द सैंचुरी स्कूल की अंशिका राठी ने ट्रीपल जम्प में प्रथम, डिस्कस थ्रो में द्वित्तीय, दीक्षा ने शॉटपुट में तृतीय स्थान, वर्णिका ने डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान, शिवानी राठी ने त्रित्तीय स्थान, रितिका ने 800 मीटर रेस में प्रथम स्थान, जाह्नवी ने हाई जम्प में दद्वितीय स्थान, गीतांजलि ने ट्रीपल जम्प में प्रथम स्थान, लॉन्ग जम्प में द्वितीय स्थान, मोहिनी ने 100 मीटर व 200 मीटर रेस में तृतीय स्थान, सलोनी ने 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान व राधा ने ट्रीपल जम्प में द्वितीय व लॉन्ग जम्प में तृतीय स्थान पर कब्ज़ा करके अपने विद्यालय के गौरव को बढाया|
सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स द्वारा प्रकाश पब्लिक स्कूल, करनाल में आयोजित अंग्रेजी कविता पठन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की मानवी मनुजा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया |
विद्यालय के निदेशक आदित्य बंसल व प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने सभी विजेताओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी व आगामी खेलों के लिए शुभाशीष दिए |
No comments:
Post a Comment