
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा संस्कृति पखवाड़ा मना रही है। इस पखवाड़े के अंतर्गत शाखा ने दिनांक 14,08,2017 को आदर्श हाई स्कूल में दन्त जांच शिविर लगाया। जिसमें शहर के जाने माने मशहूर दन्त चिकित्सक श्री विकास पाठक ने अपनी सेवाये दी। इस कैम्प में लगभग 105 बच्चो ने लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ विकास पाठक ने शाखा अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि
शाखा घरौंडा बहुत ही लाजवाब कार्य कर रही हैं। समाज सेवा में घरौंडा शाखा का योगदान उल्लेखनीय है ओर मैं शाखा के लिए हर समय उपलब्ध हूँ ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। मंच संचालन संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ने किया। उन्होंने शाखा द्वारा पखवाड़े में किये जाने वाले कार्यक्रमो के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रंतीय संस्कृति मास प्रभारी धीरज भाटिया ने भी शाखा अधिकारियों की कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने की सराहना करते हुए कहा कि शाखा अपने पखवाड़े के कार्यक्रमों का आयोजन व समापन जिस तरह कर रही है वह अन्य शाखाओं के लिये प्रेरणादाई है ऐसे आयोजनों के लिए ही घरौंडा शाखा राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है। अध्यक्ष मोहिंदर सोनी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बच्चों को जागरुक करते हुए दाँतो की सभी तरह की बीमारियों तथा उनके दूर करने के उपाय बताये व विद्यालय प्रशासन तथा आये हुये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । विद्यालय प्रबंधन के निदेशक श्री विक्रांत राणा ने शाखा अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि घरौंडा शाखा बहुत ही अच्छा काम कर रही है समाज की सेवा है प्रभु सेवा है भविष्य में भी हमारा विद्यालय व विद्यालय प्रबंधन शाखा के लिए हर समय हर पल उपलब्ध हैं इस अवसर पर कोषयादक्ष वरुण गुप्ता प्रेस सचिव संजय सचदेवा ,सह सचिव कपिल धीमान , महिला जिला सयोंजिका अनुराधा अग्रवाल ,महिला प्रमुख संगीता जग्गा,कार्यकारणी सदस्या अंजना राणा ,नरेंद्र राणा ,कुलदीप बाँगर आदि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment