घरौंडा: प्रवीण कौशिक
अराइपुरा रोड़ पर ज्ञानपुरा कॉलेज के पास दो मोटर साइकिलों की आपसी भिडंत में एक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दो घंटे तक एम्बुलेंस न पहुंचनें से अराइपुरा रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है।
गुरूवार को गांव चौरा माजरा निवासी नवीन (32) पुत्र जगदीश घरौंडा से बिजली बिल भरकर बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह ज्ञानपुरा कॉलेज के नजदीक पहुंचा तो अराइपुरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक नवीन धड़ाम से सड़क पर जा गिरा और उसका सिर सड़क से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होता देख आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी। घायलों को सीएचसी घरौंडा भर्ती करवाया, जहां से उन्हें डॉक्टरों ने करनाल रेफर कर दिया।
नही पहुंची एम्बुलेंस, लगा जाम-
पुलिस द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दिए जाने के दो घंटे बाद तक भी एम्बुलेंस मौके पर नही पहुंची। जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दो घंटे बाद घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने पुलिस के साथ जाम खुलवाया। जाम खुलने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।
वर्जन-
अराइपुरा रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच जारी है। -हरजिंद्र ङ्क्षसह, थाना प्रभारी, घरौंडा
फोटो केप्शन-अराइपुरा रोड पर बाइक हादसे में मौके पहुंचें थाना प्रभारी, क्षतिग्रस्त बाइक तथा एम्बुलेंस में घायल
No comments:
Post a Comment