एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
घरौेंडा: प्रवीण कौशिक
प्रेस द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को देर सांय कुछ लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने का प्रयास किया गया। प्रशासन में तुरंत कारवाई करते हुए राजमार्ग को खुलवाकर यातायात को सुचारू बनाया। सवाल के जवाब में एसडीएम ने यह भी बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुण्डरी और बरसत क्षेत्र के कुछ लोगों ने थाने पर भी पथराव किया और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके चलते पुलिस ने 30 लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज करके कानूनी कारवाई शुरू कर दी है।
घरौेंडा: प्रवीण कौशिक
राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक कर जनता को परेशान करने और किसी भी प्रकार की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। यह बात घरौंडा की एसडीएम वर्षा खांगवाल ने शनिवार को घरौंडा स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन घरौंडा में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प हैं। एसडीएम ने कहा कि प्रजातंत्र मे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन इसके लिए कानून को अपने हाथों में लेना सही नहीं है। ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने के संदर्भ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करना बड़ा गंभीर विषय है इसे कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। आमजन को हुई समस्या के बारे पत्रकारों द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कानून व्यवस्था को बाधित करने का कार्य किया गया था, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर थोड़े समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, पुलिस ने अपनी कार्य कुशलता और हल्के बल का प्रयोग करते हुए थोड़ी ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
ग्रामीणों द्वारा बिजली निगम की कारवाई के विषय पर पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर आमजन के लिए जनहित की योजनाएं लागू करती रहती हैं, जिन्हें अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी प्रशासन के कंधों पर होती है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना भी जनहित की बड़ी योजना है जिसका आने वाले समय में जनता को बड़ा लाभ मिलेगा और 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने घरौंडावासियों से अपील की कि वे इस योजना को सफल बनाने में अपना सहयोग करें। बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली निगम अपना कार्य करता है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मौके पर उपस्थित डीएसपी राजकुमार वालिया ने बतया कि जिला परिषद के सदस्य पर कानून का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए दोषी को अरेस्ट किया गया, पुलिस क ी कार्यवाही पर नाराजगी दिखाते हुए ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लिया जो कतई सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों द्वारा पथराव करने पर पुलिस के कुछ कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बॉक्स
घरौंडा की सामाजिक संस्थाओं तथा ऐच्छिक संगठनों ने कुछ लोगों द्वारा रास्ता जाम करने पर कड़ा विरोध जताते हुए एसडीएम घरौंडा को ज्ञापन दिया जिसके माध्यम से समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि रास्ता रोकने और कानून अपने हाथ में लेने की कड़ी निंदा करते हैं। उनका यह भी कहना था कि जिन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने का कार्य किया है उनके खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए।
------------
जिलाधीश डा० आदित्य दहिया ने घरौंडा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत धारा 144 लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि सम्बन्धित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेय अशस्त्र-शस्त्र, तेज हथियार, कुल्हाड़ी, लाठी, भाला, बरछा, जेली, गंडासा, चाकू आदि के लेकर चलने और किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर इक्कठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू मान्य होंगे। यह आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होगे।
No comments:
Post a Comment