10000

Monday, 21 August 2017

बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी अध्यापक का कर्तव्य होता है: रघुबीर संधू


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
 सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना ने दूसरा वार्षिकोत्सव बड़ी ही
धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में जहां गोल्ड मेडलिस्ट
खिलाडिय़ों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया, वहीं छात्रों ने अपनी रंगारंग
प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। समारोह में करांटे संघ के
प्रदेशाध्यक्ष रघबीर संधू ने विशेषरूप से शिरकत कर मेधावी छात्रों को
पुरस्कृत किया।
सोमवार को सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना में आयोजित वार्षिकोत्सव
समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में हरियाणा
करांटे संघ के प्रदेशाध्यक्ष रघबीर सिंह संधू, एशियन खेलों में गोल्ड
मेडलिस्ट एवं कबड्डी प्लेयर जसमेर गुलिया, हरियाणा पुलिस रेसलिंग कोच
कुलदीप सिंह, वल्र्ड चे िपयनशिप विन्नर बॉडी बिल्डर प्रवीन नांदल, पानीपत
सीआईए इंचार्ज जसमेर सेरवाल ने मु यरूप से शिरकत की। खिलाडिय़ों ने अपने
जीवन के अनुभवों को छात्रों के साथ सांझा कर उन्हें सदा मेहनत करके आगे
बढऩे की प्रेरणा दी।
वहीं छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी, लोकगीतों पर सुंदर
नृत्य किया, तो नन्हें मुन्नें बच्चों ने अपनी कविताओं और देशभक्ति गीतों
से दर्शकों का मनमोह लिया। प्रदेशाध्यक्ष रघबीर संधू व प्रधानाचार्य
प्रदीप संधू ने 12वीं कक्षा की मेधावी छात्रा समिति संधू पुत्री रामपाल
संधू को पुरस्कृत किया। साथ ही प्रधानाचार्य प्रदीप संधू ने वार्षिक
रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों व गतिविधियों की जानकारी
देते हुए बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए चुनौतियों को स्वीकार कर
सामना करने की सलाह दी।
प्रदेशाध्यक्ष रघुबीर संधू ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के
साथ-साथ अच्छे संस्कार देना भी अध्यापक का कर्तव्य होता है। स्कूल में
प्राप्त शिक्षा व संस्कारों के बल पर ही छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य का
निर्माण करता है। उन्होंने बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा
किताबी ज्ञान के साथ संस्कार जरूरी है। बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी हो
सकता है। जब उन्हें किताबी ज्ञान के अलावा नैतिकता और सामाजिकता का पाठ
पढ़ाया जाए।
इस मौके पर स्कूल एसोसिशन चेयरमैन सुरेंद्र संधू, एसोसिएशन निदेशक सूरज
शर्मा, सरपंच जगरूप संधू, जिला पार्षद प्रतिनिधि सलीम, पवन अग्रवाल, नवीन
धीमान, सुचेत संधू, राजेंद्र गुप्ता, राममेहर शर्मा, पूूनम संधू, प्रवीन
संधू, विरेंद्र सिंह, रामपाल संधू, बलिंद्र संधू सहित स्टाफ व प्रबंधन
समिति सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...