सतीश हंस ने प्रवचन करते हुए कहा कि मानवता सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

कैम्प में जोनल इंचार्ज सतीश हंस ने प्रवचन करते हुए कहा कि मानवता सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि निरंकारी मिशन की ओर से बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। रक्तदान एक महादान है। रक्त की एक बूंद किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकती है। उन्होंने निरंकारियों से आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन का भी हिस्सा बने।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, रेड क्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी एमसी धीमान, ब्रांच संयोजक सेवा सिंह, क्षेत्रीय संचालक सुभाष सलुजा, बिशनदास, पार्षद जयभगवान, पंकज गुलाटी, विक्रमजीत चौहान, निरंकारी, सुभाष सिसोदिया, मांगेराम कैमला आदि मौजूद रहे। *

संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन की ओर से संत निरंकारी सत्संग भवन घरौंडा में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और फीता काटकर कैम्प की शुरूआत की। रक्तदान शिविर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की टीम ने लगभग 260 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में युवाओं निरंकारी स्वयंसेवकों ने लघु नाटिका व भजनों के माध्यम से मिशन के उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया। * रविवार को संत निरंकारी भवन में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर की शुरूआत मुख्यअतिथि हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने फीता काटकर की। ब्लड डोनेशन कैम्प में विधायक हरविंद्र कल्याण ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें बैच लगाए और हमेशा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित
किया। करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने 260 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कैम्प में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई। विधायक कल्याण ने सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जोनल इंचार्ज सतीश हंस के प्रवचन भी सुने। निरंकारी मिशन के युवा स्वयं सेवकों ने रक्तदान महादान लघु नाटिका का मंचन कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं युवाओं ने भजनों के माध्यम से निरंकारी मिशन के उद्देश्यों को स्पष्ट किया।


इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, रेड क्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी एमसी धीमान, ब्रांच संयोजक सेवा सिंह, क्षेत्रीय संचालक सुभाष सलुजा, बिशनदास, पार्षद जयभगवान, पंकज गुलाटी, विक्रमजीत चौहान, निरंकारी, सुभाष सिसोदिया, मांगेराम कैमला आदि मौजूद रहे। *
No comments:
Post a Comment