शहर के वार्ड नंबर-15 स्थित ऋषि नगर में आज नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग ने नाले के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। इस नाले के निर्माण कार्य पर करीब 51 लाख रूपये की लागत आएगी।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कृष्ण गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पर विकास कार्य न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रगति एवं विकास के पथ पर अग्रसर है।
श्री गर्ग ने कहा कि ऋषि नगर में इस नाले के निर्माण से कालोनी वासियों को काफी फायदा मिलेगा। बरसात के दिनों में कालोनी में पानी की निकासी न होने और सडक़ों को पानी इक_ा हो जाने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों को अब छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर वार्ड-15 से पार्षद सतीश कुमार, पार्षद विनेाद तितोरिया, जोनी दाबड़ा, अनिल, कपिल, राजकुमार, बिंदर, अशोक दाबड़ा, भीम दाबड़ा, विजय ठाकुर, बाबू राम सहित कालोनी वासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment