10000

Tuesday, 29 August 2017

गूगा नवमी के पर्व पर मेले व विशाल भंडारे का आयोजन




घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गूगा नवमी के पर्व पर रेलवे रोड स्थित गूगा माड़ी पर एक मेले व विशाल
भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए नगरखेड़ा कमेटी की ओर से सभी
तैयारियां पूरी कर ली है।
गूगामाड़ी पर हरवर्ष गूगा नवमी के दिन मेले व भंडारे का आयोजन किया जाता
है। जिसमें दूर दराज के श्रद्धालु गूगा माडी पर मत्था टेक मन्नतें मांगते
है। इस वर्ष भी 30 अगस्त को गूगा नवमी पर मेले का आयोजन होगा। साथ ही दो
दिवसीय विशाल भंडारा भी लगाया जाएगा। कमेटी सदस्य चरण सिंह राणा व भंवर
सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गूगा नवमी पर शहर व आस पास के
भारी सं या में श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए पहुंचते है। मेले की सभी
तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के साथ साथ दो दिन तक विशाल भंडारा भी
लगाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...