700 से अधिक ऑपरेशन करने वाले डॉ दीपेंद्रजीत ने घुटनो की देखभाल के तरीके बताये
करनाल -प्रवीण कौशिक

दिल की ब्लॉकिंग रोकने के लिए डालने वाले स्टड के दाम निर्धारित करने के बाद अब केंद्र सरकार ने घुटनो की सर्जरी व् उसके इम्प्लांट के दाम निर्धारित कर दिए है जिसके बाद मनमाने दाम वसूलने वाले डाक्टरों व् हस्पतालो पर लगाम लग जायेगी। आज संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स तथा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ दीपेंद्रजीत सिंह ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अब केंद्र सरकार ने घुटनो की सर्जरी के दौरान डालने वाले इम्प्लांट के दाम निर्धारित कर दिए है जिसके बाद अब चंडीगढ़ व दिल्ली एनसीआर के बड़े हस्पताल मरीजों से मनमाने दाम नहीं वसूल पायेंगे। उन्होंने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक चंडीगढ़ व दिल्ली एनसीआर में घुटनो की जिस सर्जरी के लिए नामी हस्पताल मरीजों से चार से साढ़े चार लाख़ रुपये वसूला करते थे उनपर लगाम लग जायेगी। डॉ दीपेंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब घुटनो की सर्जरी के लिए उन्हें कंही दूर जाने की जरूरत नहीं है क्यूंकि अब सिग्नस हस्पताल में ही इन घुटनो की सर्जरी केवल 2 लाख 60 रूपये में की जायेगी तथा इसके अतिरिक्त कोई अन्य खर्च किसी मरीज से टेस्ट या दवाई के नाम पर नहीं वसूला जाएगा जैसा कि अक्सर बड़े व् नामी हस्पतालो में होता भी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये सर्जरी अधिकतर 50 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगो की होती है जिसमे अधिकतर महिलाये शामिल हैं। घुटनो की सर्जरी का मुख्य कारण जोड़ो का घिसना होता है तथा कुछ लोग कम उम्र में भी घुटनो की सर्जरी करवाने को मजबूर होते है क्यूंकि वो व्यायाम या सैर की तरफ ध्यान नहीं देते। डॉ दीपेंद्रजीत सिंह ने बताया कि घुटनो में इस तरह की परेशानी न हो इसके लिए रोजाना सैर व् योगा आदि करें ताकि उनका जीवन स्वस्थ्य बना रहे। यदि शुरुआत में आपरेशन से परहेज हो तो दवाई व् तथा इंजेक्शन भी आपके समय को निकाल सकते है लेकिन इसके साथ साथ आपको कई एहतियात बरतने की भी जरूरत है । डॉ दीपेंद्रजीत सिंह ने बताया कि घुटनो से संबंधित शिकायत होने पर समय रहते ईलाज न लेने वाले व् डाक्टरी परामर्श न लेने वाले मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और फिर रूटीन में होने वाली ये सर्जरी बड़े आपरेशन का रूप ले सकती है।प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए डॉ दीपेंद्रजीत सिंह ने जोर देकर कहा कि घुटनो की सर्जरी अब एक आम तरह की सर्जरी हो चुकी है तथा आपरेशन के 2 दिन बाद मरीज चलना फिरना शुरू कर सकता कर सकता है। उन्होंने बताया कि अब करनाल में ही घुटनो की सर्जरी करवाई जा सकती है। गौरतलब है कि डॉ दीपेंद्रजीत सिंह पहले फोर्टिस हस्पताल में अपने सेवाएं दे चुके है तथा उन्होंने 700 से अधिक सफल सर्जरी की हैं जिसमे से 103 सर्जरी वो केवल संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल करनाल में ही कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment